स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन

IMG_20180112_112229
ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ, गंगाशहर द्वारा स्वामी विवेकानंद की 155 वी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को गंगाशहर स्थित राजकीय सेठ भैंरुदान चौपड़ा सी सैकेंडरी स्कूल में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्थानीय संघ, गंगाशहर के उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल ने विषय प्रप्रवर्तन करते हुए कहा कि धर्म से लगाव में सावधानी न रखी जाए तो धर्म अंधविश्वास में बदल जाता है और यदि अध्यात्म से जुड़ाव में सावधानी रखें तो अध्यात्म आत्मविश्वास में बदल जाता है। यही बात आज हम सब को समझने की आवश्यकता है।12jan2018om-

उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी कहते थे धर्म का अर्थ है सबकी सेवा लेकिन आज धर्म को संकुचित कर दिया गया है और इसलिए हमारे युवा या तो धर्म से दूर भाग रहे हैं या उसका ठीक ढंग से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।खैरीवाल ने कहा कि वर्तमान समय में जिस तीव्रता के साथ प्रतिस्पर्धा बढ रही है और भौतिक लक्ष्य गढे जा रहे हैं, ऐसे समय में सफलता प्राप्ति के बाद भी लोग अशांत पाए जा रहे हैं। जो विद्यार्थी चाहते हैं कि सफलता मिलने साथ साथ शांति भी हासिल हो तो इसका एकमात्र उपाय स्वामी विवेकानंद के चरित्र को पढना व समझना ही है। स्थानीय संघ के प्रप्रधान भवानी शंकर जोशी ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के विभिन्न प्रेरक संस्मरणों का उल्लेख करते हुए स्वामी जी विवेकानंद जी के राजस्थान के साथ जुड़ाव पर प्रकाश डाला।

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n

स्थानीय संघ के एडीसी (स्काउट) मोहर सिंह यादव, स्थानीय संघ की एडीसी (गाइड) आशा शर्मा, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मुख्तार एवं रामकुमार पुरोहित ने भी अपने विचार व्यक्त किए और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। इस अवसर पर स्थानीय संघ की सह सचिव विमला महात्मा, भागवत कथा मर्मज्ञ नारायण महाराज समाज सेवी रतनलाल मारू, मनमोहन, मोहम्मद मूसा, करनीदान कच्छावा, भवानी शंकर व्यास, राणसिंह राजपुरोहित, कमलचंद धोबी, गिरिराज आचार्य, विनोद सिंह राजपुरोहित सहित उपस्थित सभी स्कूलों के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि की। इस मौके पर गंगाशहर क्षेत्र की स्कूलों के लगभग पांच सौ विद्यार्थी सम्मिलित हुए।