9nov-om arjun

ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। कांग्रेस के काला दिवस मनाने पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि नोटबंदी के जो प्रमुख उद्देश्य बताए गए थे उनकी पूर्ति भी हुई जिसका साफ-साफ असर जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य भागों में दिख रहा है। एक सवाल के जवाब में वे बोले कि कांग्रेस के विरोधाभासी रूप को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।

नोटबंदी से ब्लैकमनी पर काफी असर पड़ा। यही नहीं शैडो इकोनॉमी जो अर्थव्यवस्था में अपराध को फैलाती है वो प्राय: नकदी पर ही आधारित थी, पर भी असर पड़ा।  नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर बीकानेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने पत्रकारों से कहा कि नोटबंदी सरकार की बहुत बड़ी सफलता है। नोटबंदी एक प्रोसेस था देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने का। यदि देश का कोई भी अर्थशास्त्री नोटबंदी पर उनसे बहस करे तो वे हर समय तैयार है।

देश डिजीटल ट्रांजेक्शन की ओर तेजी से बढ़ा  मंत्री मेघवाल ने कहा कि 125 करोड़ लोगों के इस भारत देश में नए इनडायरेक्ट टैक्स की संख्या भी उस समय बढ़ी जब 1 जुलाई से जीएसटी लागू हुआ। 80 लाख आयकरदाताओं के बाद अब जीएसटी जब लागू हुआ तब यह दायरा 1 करोड़ 8 लाख तक बढ़ गया। साथ ही साथ  डिजीटल ट्रांजेक्शन की ओर तेजी से देश बढ़ा।