बाड़मेर । थार नगरी बाड़मेर के महावीर सर्किल, जूना किराडू मार्ग, स्थित श्री वर्द्धमान स्वामी जिनालय की वर्षगांठ निमित दो दिवसीय वार्षिक ध्वजारोहण समारोह 16 मई गुरूवार से प्रारम्भ होगा । जिस कड़ी में 17 मई शुक्रवार को मुख्य अनुष्ठान जिनालय शिखर पर वार्षिक ध्वजारोहण अनुष्ठान प.पू. मुनिराज विश्वभूषण विजय मसा, साध्वीश्री भव्यगुणाश्री मसा एवं साध्वीश्री सौम्यगुणाश्री मसा आदि ठाणा की पावन निश्रा व चतुर्विघ संघ की उपस्थिति में आयोजित होगा ।

श्री वर्द्धमान स्वामी जिनालय ट्रस्ट मण्डल के सचिव मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि श्री वर्द्धमान स्वामी जिनालय की वर्षगांठ के उपलक्ष में ट्रस्ट की ओर से इस बार दो दिवसीय वार्षिक ध्वजारोहण समारोह में 16 मई को प्रात: 8.30 बजे से 11.00 बजे जिनालय प्रांगण में बाल-संस्कर शिविर, दोपहर में सामुहिक सामायिक एवं रात्रि में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होगा । जहां 16 मई को रात्रि में विशाल व भव्य भक्ति संध्या में बाड़मेर के सुप्रसिद्ध जैन संगीतकार गौरव मालू एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक जैन भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी जायेगी । वही समारोह के दूसरे दिन 17 मई शुक्रवार को प्रात: में सत्रहभेदी पूजा एवं अठारह अभिषेक अनुष्ठान के तत्पश्चात् विजय मुहुर्त में जिनालय के निर्माता परिवार श्री मोहनलाल शेरमल बोहरा परिवार की ओर से जिनालय पर कायमी ध्वजा चढ़ाई जायेगी और परमात्मा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की जायेगी ।

श्री वर्द्धमान स्वामी जिनालय ट्रस्ट मण्डल के अध्यक्ष प्रकाशचन्द सेठिया ने बताया कि जिसको लेकर जहां मन्दिर परिसर को लाईटों से भव्य सजावट के साथ-साथ 16 मई रात्रि में परमात्मा महावीर स्वामी की हीरे-मोतियों से भव्य, सुन्दर व आकर्षक आंगी सजाई जायेगी । जिनालय की वर्षगांठ के सम्पूर्ण धार्मिक अनुष्ठान साधु-साध्वीवृन्दों की मंगलमय निश्रा एवं विधिकारक की देखरेख में सम्पन्न होंगें ।