नोखा। संत श्री दुलाराम कुलरिया परिवार एक करोड़ रुपए की लागत से मूलवास-सिलवा में चिकित्सालय भवन बनवाएगा। ग्रामीणों की मांग पर कुलरिया परिवार ने यह घोषणा की है। ग्रामीणों ने कुलरिया परिवार को बताया कि छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें नोखा या श्रीबालाजी जाना पड़ता है।
इससे कई बार गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिलता। गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ता है। उन्होंने गांव में प्राथमिक चिकित्सालय भवन बनवाने की मांग की।


इस पर भंवर व नरसी कुलरिया ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि वे गांव में प्राथमिक चिकित्सालय भवन बनवाने के लिए एक करोड़ रुपए खर्च करेंगे। इसके लिए गांव में बने उप स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करवाने की मांग भी राज्य सरकार से वे करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार से केवल व्यवस्थाएं मांगी जाएगी, अर्थ संबंधी कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। उप स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करवाने के लिए सभी ग्रामीणों ने एकस्वर में मिलकर प्रयास का विश्वास दिलवाया।

इस अवसर पर सोहनसिंह, धूड़सिंह, भोजराज सारस्वत, सम्पतसिंह, गायड़दान, पीथदान, लूणदान, बिशनारम लोळ, कैलाशदान, हजारीदान, भंवरदान, गणेशाराम, रामेश्वरलाल ग्रामीण उपस्थित थे। कुलरिया परिवार ने यह घोषणा होली स्नेह मिलन समारोह में की थी। इस दौरान नाथूसर गौशाला में एक लाख व गडिय़ाला गौशाला में 51 हजार रुपए की सहायता दी।

shyam_jewellers