पुष्कर।(अनिल सर) होटल के अंदर जलाई चिता तीर्थ नगरी पुष्कर में आज होटल गुलाब पैलेस के मालिक को शमशान की भूमि पर अतिक्रमण करना उस वक्त भारी पड़ गया जब आज सेकड़ो मेघवंशी समाज के लोग अपने समाज में कल एक बालक की छत से गिरने से मौत हो जाने के कारण अंतिम संस्कार के लिए लेकर आए तो वहां श्मशान की जगह चारदीवारी बनाकर बगीचा देखकर आक्रोश उत्पन्न हो गया और शव रखकर वहीं पर ही विरोध प्रदर्शन करने लग गए तथा दीवार को तोडऩे की मांग पर अड़ गए समाज के लोगों ने बताया कि यह मेघवंशी समाज का श्मशान घाट है इस पर होटल गुलाब पैलेस के मालिक ने चारदीवारी बनाकर बगीचा बना लिया मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की लेकिन समाज के लोग नहीं माने और शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर दीवार तोडऩे पर अड़ गए वही मामले की जानकारी मिलते ही पुष्कर सहित आसपास के सैकड़ों मेघवंशी समाज के लोग पहुंच गए और पुलिस की मौजूदगी में ही दीवार को तोड़ दिया और अतिक्रमण की गई हुई जमीन को मुक्त करके वहीं पर ही बच्चे का दाह संस्कार किया वहीं समाज के लोगों ने बताया कि पूर्व में कई बार अतिक्रमण की शिकायत की गई थी लेकिन प्रशासन और नगर पालिका ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसके फलस्वरूप होटल मालिक ने श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा कर और आलीशान बगीचा बना डाला जिसे आज मेघवंशी समाज के लोगों ने एकजुट होकर तोड़ डाला और चारों तरफ तारबंदी करके वापस श्मशान भूमि को कब्जे में ले लिया वहीं जानकारी मिली है कि होटल गुलाब पैलेस के मालिक ने चारों तरफ नगर पालिका की बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है तथा नगर पालिका की भूमि पर पार्किंग तथा बगीचे सहित और कई जगह चारदीवारी बनाकर कब्जा कर रखा है लेकिन शिकायत के बावजूद भी नगरपालिका और जिला प्रशासन ने होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से लोगों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो रखा है मेघवंशी समाज की तरफ से की गई कार्रवाई की आज सभी ने सराहना की ।

मतदाताओं की खामोशी बनी नेताओ के लिए पहेली

पुष्कर। धार्मिकनागरी पुष्कर के नाम से बने लगभग 210 गावो के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में भले ही भाजपा और कांग्रेस के नेता जीत के लिए पसीना बहा रहे हो लेकिन अभी तक पुष्कर कस्बे सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में ना तो दोनो पार्टियों का प्रचार परवान चढ़ा है और ना ही मतदाताओं ने अपनी खामोशी तोड़ी है ।मतदाताओं की खामोशी नेताओं के लिए ऐसी पहेली बन गयी है जिसने चिंता की लकीरें भी बढऩे लगी है ।पहले मतदाता सार्वजनिक चौराहों और चौपालों पर अपने विचारों का खुलकर आदान प्रदान करते थे ।वोट मांगने वाले नेताओं को सामने ही अपनी नाराजगी और सहमति प्रकट कर देते थे । समाज और संगठनों की तरफ से खुले समर्थन की घोषणाएं हो जाती थी ।नुकड़ सभाओं,बडे नेताओ की सभाओं,जनसंपर्क अभियान में जो कुछ दिखता था उससे मतदाताओं के रुख का पता चल जाता था लेकिन अब हालात बिल्कुल बदल चुके है ।मतदाता खुद को पार्टियों के प्रचार अभियान से दूर रखने लगा है ।केवल सोशल मीडिया पर ही अपने विचार रखता है ।मतदाताओं की तो छोड़ो कार्यकेताओ के पास भी नेताओ के साथ गाव गाव घूमने का समय नही है ।पहले की तरह गावो और जातियों के अनुसार किसी एक के पक्ष में माहौल की बात नही है ।भाजपा के सुरेशसिंह रावत को अपनी स्वजाति मतों को लेकर आशका बनी हुई है तो कांग्रेस की नसीम अख्तर इंसाफ को भी अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर चिंता बनी हुई है ।दोनो ही नेताओ को कई जगह अपनी ताकत से ही चुनोउती मिल रही है ।कमोबेश यही हालत दूसरे सामजो और गावो में भी देखा जा रहा है ।नेताओ में भितरघात को लेकर इतना डर है कि हर किसी पर दूसरी नजर से निगाहे रखी जा रही है ।पहले चुनावो में गाव के गाव और जातीया ना केवल खुलकर मतदान करते थे जबकि समर्थन की हौड़ में जाति विशेष के गावो में विरोधियो की टेबल तक नही लगती थी ।इन बदलावो से नेताओ के लिए मतदाताओं के मूड को भांपने बहुत मुश्किल हो गया है ।ऐसे में केवल जनसभाएं या रोड शो से ही हवा का मूड पता लग सकता है लेकिन पुष्कर में अभी तक भाजपा और कांग्रेस की और से ना तो किसी बड़े नेता की सभा का कार्यक्रम है।अभी तक सभी उम्मीदवार केवल अपने स्तर पर ही मतदाताओं के घर घर जाकर और छोटी छोटी सभाए कर मतदाताओं की मनुहार में लगे है । और ना ही कोई रोड शो ।मतदाताओं की खामोशी और प्रचार अभियान में शीतलता से फिलहाल उम्मीदवारों को उम्मीद के भरोसे ही रहना पड़ेगा ।

भाजपा ने किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज राम धाम तिराये पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक और पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रवि मेहता ने भाजपा कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी पालिका उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर जयनारायण दगदी भीकम खत्री ओमप्रकाश पाराशर विष्णु सेन कमल रामावत मंजू शर्मा मदन सांखला अरुण वैष्णव कमल उर्फ जैकी पाराशर मदन माली मदन मस्त अखिलेश पाराशर विष्णु शर्मा रोहन बाकोलिया विजय डोळ्या महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी देवी पाराशर हेमंत तिगाया कुलदीप पाराशर पुरुषोत्तम जाखेटिया सुखराम मट्टू नवीन महर्षि मांगीलाल रावत मक्खन मेघवाल शोभागमल पवन पॉपिंस पवन पाराशर निर्मल पाराशर अंशुमन अशोक पाराशर सर्वेश्वर शास्त्री सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


दिलीप नागौरा बने आल इंडिया खटीक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष

तीर्थ नगरी पुष्कर के युवा एवं जुझारू पत्रकार समाज सेवी दिलीप नागोरा को ऑल इंडिया खटीक फेडरेशन के युवा मोर्चा पुष्कर ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राज टेपण व राजस्थान प्रभारी प्रभुदयाल बेनीवाल के निर्देश पर दिलीप नागौरा को अजमेर ऑल इंडिया खटीक फेडरेशन की युवा मोर्चा पुष्कर ब्लॉक अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने पर सभी ने उनको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

ज्योतिबा फुले की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज माली मंदिर में माली समाज की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर समाज के तारा चंद गहलोत बाबूलाल दगदी ने समाज के लोगों को महात्मा ज्योतिबा फुले के मार्ग पर चलने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही समाज के लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया तथा इस मौके पर मालियान नवयुवक मंडल की तरफ से वर्धआश्रम में जाकर वर्ध्दों को फल वितरण किया इस मौके पर संजय दगदी मालियान नवयुवक मंडल के अध्यक्ष नंदू सैनी सूरजमल दगदी पुष्कर नारायण भाटी अजय सैनी रूपचंद मारोठिया अर्जुन पालरिया सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

पुष्कर घाटी में ट्रैक्टर पलटा

तीर्थ नगरी पुष्कर में आज पुष्कर घाटी में ट्रैक्टर पलट जाने से एक मासूम बच्चा घायल हो गया वहीं ट्रैक्टर पलट जाने से पुष्कर घाटी में जाम लग गया तथा जाम लग जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ा वही दुर्घटना में घायल हुए बच्चों को तुरंत अजमेर अस्पताल इलाज हेतु ले गए लोगों ने जैसे तैसे करके बड़ी मुश्किल से जाम को खुलवा कर अपना वाहन निकाले।

सर्दी ने दिखाना शुरू किया असर

तीर्थ नगरी पुष्कर में अब सर्दी ने अपना धीरे-धीरे असर दिखाना शुरू कर दिया है सुबह शाम लोगों को जमकर ठंड का सामना करना पड़ रहा है तो वह दिन में धूप के चलते गर्मी का एहसास हो रहा है सुबह शाम सर्दी के चलते पुष्कर के बाजारों में भी रौनक कम दिखाई दे रही है लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव ओर गर्म कपड़ो का सहारा ले रहे है सर्दी के चलते पुष्कर के बाजार सुबह देरी से खुलने शुरू हो गए तो शाम को जल्दी बन्द होने लग गए सर्दी के कारण सुबह शाम यात्रियों की चहल पहल कम दिखाई देने लग गई है।

तीर्थ नगरी में पानी की किल्लत फिर शुरू

तीर्थ नगरी पुष्कर में अब वापस पीने के पानी की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ रहा है तथा लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है कई इलाकों में मेला समाप्ति के बाद पानी नहीं आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा पीने के पानी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है यही नहीं पुष्कर के बाजारों में लगी प्याऊओ में भी पानी नहीं होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पुष्कर में कई इलाकों में पानी नहीं आने से लोगों को पीने के पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है तथा महंगे दाम से पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं।

छत से गिरने से मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम चावंडिया में कल शाम को छत पर खेलते वक्त नीचे गिरने से साजन पुत्र भागचंद मेघवंशी उम्र 8 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति साजन ऊपर छत पर खेल रहा था उसी दौरान उसका संतुलन बिगडऩे से नीचे गिर गया परिजन तुरंत अस्पताल लेकर गए लेकिन बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया।