Hritik Roshan will Feed 1.2 Lac

OmExpress News / New Delhi / इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस से एकजुट होकर लड़ रहा है। इस लड़ाई में कई बॉलिवुड सिलेब्‍स अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं। अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान जैसे स्‍टार्स ने अब तक काफी डोनेशन किया और अब रितिक रोशन भी इसमें पीछे नहीं हैं। Hritik Roshan will Feed 1.2 Lac

रितिक इस महामारी के दौर में अक्षय पात्र फाउंडेशन नाम के एनजीओ की मदद कर रहे हैं। एनजीओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि लॉकडाउन से परेशान लोगों की रितिक कैसे मदद कर रहे हैं।

Sanjay Kumar Bothra Shiv Sena

1.2 लाख लोगों को मुहैया करवाएंगे खाना

अक्षय पात्र फाउंडेशन ने ट्वीट किया, ‘हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि रितिक के साथ आने से हमारा फाउंडेशन और सशक्त हो गया है। हम साथ मिलकर 1.2 लाख लोगों को पौष्टिक खाना मुहैया करवाएंगे।’ Hritik Roshan will Feed 1.2 Lac

रितिक को कहा थैंक्‍यू

ट्वीट में आगे बताया गया, ‘ये खाना हम देशभर के वृद्धाश्रमों, दिहाड़ी मजदूरों और कमजोर आर्थिक वर्ग के लोगों तक तब तक पहुंचाएंगे जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है। सभी जरूरतमंद भारतीयों की मदद के लिए इतनी जल्दी आने और अपना समर्थन जताने के लिए हम सुपरस्टार रितिक रोशन को सलाम करते हैं। आपके इस जेस्चर के लिए हम आपको थैंक्‍यू कहना चाहते हैं।’ Hritik Roshan will Feed 1.2 Lac

रितिक ने दिया जवाब

इस ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए रितिक ने लिखा, ‘मैं कामना करता हूं कि हमारे देश में कोई भी भूखा न सोए। आप सभी ग्राउंड पर असली सुपरहीरोज हैं। हम अपने तरीके से जो कर सकते हैं, आइए उसे करना जारी रखें। कोई योगदान छोटा या बड़ा नहीं होता है। हम सभी को शुभकामनाएं।’ Hritik Roshan will Feed 1.2 Lac

क्‍या है अक्षय पात्र फाउंडेशन?

अक्षय पात्र फाउंडेशन नाम के एनजीओ की शुरुआत साल 2000 में हुई थी जो स्कूली बच्चों की मदद के लिए काम करता है। खासतौर पर इनका फोकस ज्‍यादा से ज्‍यादा बच्चों तक खाना पहुंचाने पर रहता है। ये लोग देशभर के स्कूलों में लंच प्रोग्राम चलाते हैं जिसके तहत हर दिन 18 लाख से ज्‍यादा बच्चों को खाना खिलाया जाता है।

Jeevan Raksha Hospital

‘वॉर’ में नजर आए थे रितिक

वर्क फ्रंट की बात करें तो 2019 में रितिक की दो फिल्‍में ‘सुपर 30’ और ‘वॉर’ रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त कमाई की थी। दोनों ही फिल्‍मों में रितिक की ऐक्‍टिंग को क्रिटिक्‍स और दर्शकों ने सराहा था। Hritik Roshan will Feed 1.2 Lac