जैतारण। गौभक्त पदमाराम कुलरिया की प्रेरणा से उनके सुपुत्रों कानाराम, शंकरलाल धरमचन्द कुलरिया द्वारा मेडता सिटी व जैतारण में जरूरतमंद लोगों के लिए आंखों की जांच, दवाइंयों, परामर्श व ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।

जैतारण एसएमएस अस्पताल द्वारा संचालित इस शिविर मे 400 लोगों की जाँच की गई तथा दवाइयाँ वितरित की गई और 70 मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन किए गए।

कुनाल जांगिड़ ने बताया कि यहां गत कई दिनों से चल रहे इस शिविर में गौसेवी पद्माराम कुलरिया ने मरीजों के हालचाल जाने। इन जरुरतमंद लोगों ने इलाज व दवाइयों तथा ऑपरेशन की नि:शुल्क व्यवस्था पर कुलरिया परिवार का आभार जताया। कुनाल बताते हैं कि गौसेवी कुलरिया के तीनों पुत्र सेवाभावी हैं तथा इंटीरियर क्षेत्र में भी अपनी साख जमा रखी है।