बांग्लादेश को हराकर, भारत पहुंचा सेमीफाइनल में
बांग्लादेश को हराकर, भारत पहुंचा सेमीफाइनल में
बांग्लादेश को हराकर, भारत पहुंचा सेमीफाइनल में

मेलबोर्न। खराब शुरूआत से टीम को उबारते हुये जिम्मेदारी भरी शतकीय पारी खेल रोहित शर्मा (137) और सुरेश रैना (65) ने चौथे विकेट के 122 रन जोड़कर विश्व कप क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट पर भारत को 302 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया लेकिन भारत को शुरूआत में कई झटके झेलने पड़े लेकिन फिर मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्ण प्रदर्शन करते हुये 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 302 का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। टीम की ओर से अहम समय पर जिम्मेदारी निभाते हुये रोहित ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना दूसरा और वनडे में कुल सातवां शतक लगाया।

सुरेश रैना ने वनडे में अपना 35 वां अर्धशतक जमाया और चौथे विकेट के लिये रोहित के साथ 155 ओवर में चौथे विकेट के लिये 122 रन की शतकीय साझेदारी निभाकर स्कोर 200 के पार पहुंचाने में मदद की। रोहित ने 126 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के लगाकर 137 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय बल्लेबाज ने शुरूआत में काफी धैर्य से रन बटोरे और आखिरी पांच ओवरों में बड़े शाट्स लगाकर ताबड़तोड़ 38 रन जोड़ डाले।

43 वें ओवर में रैना एक जीवनदान मिलने के बाद अगली गेद पर आसान कैच देकर कप्तान मशरफे मुर्तजा की गेंद पर मुशफिकुर के हाथों लपके गये। जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच के शतकधारी रैना ने 57 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाकर 65 रन की समझदारी पारी खेली। छठे नंबर पर उतरे धोनी ने छह और रवींद्र जडेजा ने 23 रन बनाये।

बांग्लादेश की ओर से कप्तान मुर्तजा मैदान पर जितना गेंदबाजों और फील्डरों के साथ चर्चा करते रहे उतना ही भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी रणनीति का बैंड बजा दिया। मुर्तजा ने 10 ओवरों में 69 रन देकर महंगी गेंदबाजी की और एक विकेट निकाला। मुर्तजा की गेंद पर सबसे अधिक 10 चौके पड़े। तस्कीन अहमद ने 10 ओवरों में 69 रन देकर तीन विकेट लिये रूबेल हुसैन को 10 ओवरों में 56 रन देकर एक और शाकिब अल हसन को 10 ओवरों में 58 रन देकर एक विकेट हाथ लगा।