चिर प्रतिद्वंद्वी पाक को हराकर भारत ने जीता T20 ब्लाइंड विश्व कप

बेंगलुरू । भारत ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज प्रकाश जयराम्मैया और कप्तान अजय कुमार रेड्डी की शानदार बल्लेबाजी से भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने आज यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर दूसरी बार ट्वेंटी20 दृष्टिबाधित विश्व कप का खिताब जीता। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बदर मुनीर के 57 रन की मदद से आठ विकेट पर 197 रन बनाये। मैन आफ द मैच प्रकाश ने 99 रन की नाबाद पारी खेली जबकि अजय कुमार रेड्डी ने रन आउट होने से पहले 43 रन बनाये। इससे पहले 2012 में भी इन दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था जिसमें भारत विजयी रहा था। इस जीत से भारतीय टीम ने पाकिस्तान से लीग चरण में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया।

बदर मुनीर ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 570 रन बनाये और उन्हें मैन आफ द सीरीज चुना गया। टूर्नामेंट में नौ में से आठ मैच जीतने वाली भारतीय टीम को प्रकाश और रेड्डी ने पहले विकेट के लिये 10.2 ओवर में 112 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत दिलायी। रेड्डी के रन आउट होने के बाद केतन पटेल ने प्रकाश का अच्छा साथ दिया। उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 26 रन बनाये।

इससे पहले पाकिस्तानी पारी मुनीर के इर्द गिर्द की घूमती रही। उनके अलावा मोहम्मद जमील ने 24 और आमिर शफाक ने 20 रन बनाये। भारत की तरफ से केतन पटेल और मोहम्मद जफर इकबाल ने दो-दो तथा अजय कुमार रेड्डी और सुनील ने एक एक विकेट लिया।

गोयल ने भारतीय टीम को दी बधाई 

खेल मंत्री विजय गोयल ने आज भारतीय टीम को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार दृष्टबाधित टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी। टीम को भेजे गये संदेश में गोयल ने कि दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने भारतीय खेलों के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा। गोयल ने बयान में कहा, ‘रियो परालंपिक 2016 में परा एथलीटों की सफलता के बाद भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप खिताब का बचाव करके भारतीयों खेलों के इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ा।’

खेल मंत्री ने कहा कि भारत की फाइनल में पाकिस्तान पर शानदार जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मेहमान टीम इससे पहले तक इस बार चैंपियनशिप में अजेय रही थी। भारत ने आज की जीत से पाकिस्तान से लीग चरण में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया।