Rajnath-Singh-in-Russia

OmExpress News / New Delhi / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एससीओ मीट में हिस्सा लेने के लिए रूस के दौरे पर हैं। इस दौरान रक्षामंत्री ने एक बार फिर से आतंकवाद के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आतंकवाद के किसी भी स्वरूप की कड़ी निंदा करता है, इसके साथ ही जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं और उसका समर्थन करते हैं, हम उनकी भी निंदा करते हैं। (Rajnath Singh in Russia)

Bhaskar Tour & Travels

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी और पारगमन अपराध जैसे किसी भी तरह के पारंपरिक और गैर-पारंपरिक दोनों खतरों से निपटने के लिए संस्थागत क्षमता की आवश्यकता है।

रूस ने पाकिस्तान को हथियार सप्लाई नहीं करने का लिया अहम फैसला

राजनाथ सिंह ने कहा कि जो भी आतंकवाद का समर्थन करता है, हम उसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने एससीओ के क्षेत्रीय आतंकवाद के विरोधी ढांचों के कार्यों को अहमियत दी है। चरमपंथी प्रोपेगेंडा का मुकाबला करने के लिए एससीओ की ओर से आतंकवाद के खिलाफ जो भी तंत्र अपनाया गया है वह काफी अहम है।

भारत उन सभी लोगों की निंदा करता है जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी, तकरीबन एक घंटे की मुलाकात के दौरान रूस ने पाकिस्तान को हथियार सप्लाई नहीं करने का अहम फैसला लिया है।