नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। फिलहाल पूरे देश में चिंता इस बात को लेकर है कि लापता भारतीय पायलट सकुशल स्वदेश लौट आए, जिसे पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में लेने का दावा किया है। इस तनावपूर्ण माहौल में पूर्व एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा कि इस तरह के जंग के हालात में यह एक कोलैटरल डैमेज है और उम्मीद है कि पाकिस्तान कोई मूर्खता नहीं करेगा।

gyan vidhi PG college

राहा ने कहा कि युद्ध बंदी के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून हैं, जिसका हम पालन करते हैं। लेकिन हमारा पड़ोसी हर समय जेनेवा कन्वेंशन के कानूनों को नहीं मानता है। हालांकि पूर्व एयर चीफ ने यह भी कहा, ‘लेकिन, मुझे नहीं लगता कि इस समय वे (पाकिस्तान) कोई मूर्खता करेंगे क्योंकि पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय देख रहा है और अगर वे ऐसा कुछ करते हैं तो उन्हें हमारी तरफ से करारा जवाब मिलेगा।’ भारतीय वायुसेना के पूर्व शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि कूटनीतिक चैनल के जरिए हालात जल्द सुधरेंगे और शांति कायम होगी क्योंकि हम जंग नहीं चाहते हैं।’

पाकिस्तान स्थित आतंकियों के ठिकानों पर ऐक्शन के दूसरे ही दिन बुधवार सुबह पड़ोसी मुल्क ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की नाकाम कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को तो मार गिराया लेकिन ऑपरेशन के दौरान देश का एक जेट भी नष्ट हो गया और एक पायलट लापता है।

arham-english-academy
पाकिस्तानी सेना ने 46 सेकेंड का एक विडियो भी जारी किया है, जिसमें एक शख्स की आंख पर पट्टी बंधी है और वह दावा कर रहा है कि वह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर अभिनंदन है। विडियो में दिखाई दे रहा शख्स कह रहा है , ‘मैं भारतीय वायुसेना का अधिकारी हूं। मेरा सर्विस नंबर 27981 है। Ó हालांकि , इस विडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने तो भारत के 2 जेट गिराने का दावा किया है। वहीं, पाकिस्तान की फौज ने पहले तो 2 भारतीय पायलटों को हिरासत में लेने का दावा किया था पर शाम होते-होते उन्होंने साफ किया कि उनकी हिरासत में केवल एक भारतीय पायलट है। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दोपहर बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थिति साफ करते हुए कहा था कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान पर कार्रवाई करते हुए उनके एक विमान को मार गिराया गया। इसमें भारत का एक मिग भी क्रैश हो गया और पायलट लापता है।