बीकानेर। पुष्करणा समाज की शैक्षिक व खेल प्रतिभाओं को रविवार, 1 जुलाई को किराडू बगीची मे आयोजित विराट् कार्यक्रम मे सम्मानित किया जायेगा। बोर्ड अध्यक्ष आनन्द आचार्य ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 2018 की पुष्करणा समाज की दसवीं, बाहरवीं कक्षा मे 75 प्रतिशत व इससे अधिक प्राप्तांक करने वाली प्रतिभाओं, राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं जैसे नीट, क्लेट, एनडीए, आईआईटी आदि मे उच्च रैंक प्राप्त कर चयनित होने वाले विधार्थियों तथा राष्ट्रीय खेलों मे प्रथम तीन स्थानों तक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को तेजस्वी पुरस्कार – 2018 से सम्मानित किया जायेगा।

समारोह संयोजक गोविन्द जोशी व एडवोकेट सुरेश नारायण पुरोहित ने कहा कि यह कार्यक्रम रविवार को 1 जुलाई को किराडू बगेची मे होगा तथा इस कार्यक्रम में उज्जैन से आमंत्रित राष्ट्रीय स्तर के मोटिवेशनल स्पीकर अरूण ऋषि को आमंत्रित किया गया है जो मुख्य रूप से कैरियर, स्वास्थ्य, पारिवारिक, सामाजिक ताने बाने पर अपना उद्बोधन देकर प्रेरित करने का कार्य करेंगें। कार्यक्रम मे समाज के छात्रों के लिये आयोजित टेस्ट सिरिज के विजेताओं को भी नकद छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। पुरस्कार आवेदन के लिये निर्धारित प्रपत्र निम्नोक्त लिंक पर ऑनलाइन भरा जा सकता है अथवा सॉफ्ट कॉपी मे भी उपलब्ध है जिसे प्रिंट कर करके भरकर आशापुरा मेडिकल स्टोर, बेसिक पी.जी. कॉलेज, रेवोल्यूशन सांइस इन्स्टीयृट, सेरेन क्लासेज, चन्द्रा ऑटोमोबाइल्स, आशापूरा बेकर्स, आर्यन पब्लिक स्कूल मे जमा करवाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा फरवरी माह मे आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा टेस्ट सीरिज के विजेताओं को भी 5000/-, 2100/- तथा 1100/- रूपये की नकद छात्रवृति दी जायेगी तथा वर्तमान मे बोर्ड द्वारा चल रही अंग्रेजी स्पोकन क्लासेस के प्रशिक्षुओं को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।

कार्यक्रम संयोजक मंडल मे डॉ विजय शंकर बोहरा, महेश पुरोहित, संस्था के सचिव शिवशंकर व्यास है। तेजस्वी सम्मान कार्यक्रम की तैयारियां निरंतर जारी है जिसमे बोर्ड के कोषाध्यक्ष कृष्णकांत व्यास, पूर्व सचिव डॉ राजकुमार कल्ला, डॉ भुवनेश एन पुरोहित, उमेश थानवी, डॉ राहुल हर्ष, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य, घनश्याम व्यास कृष्ण बलदेव जोशी, जयशंकर व्यास, सुनील व्यास ने कार्यक्रम अपना विशेष योगदान दे रहे है। कार्यक्रम मे मुख्य सौजन्य सहयोगी के रूप मे बेसिक पी.जी. कॉलेज तथा सह-सौजन्य के रूप मे सेरेन क्लासेज, रेवोल्यूशन सांइस इन्स्टीयृट, एडवोकेट युगल नारायण पुरोहित वेलफेयर मेमोरियल संस्थान, चन्द्रा ऑटोमोबाइल्स, आर्यन पब्लिक स्कूल, पीयूष टैंट हाउस होंगें। कार्यक्रम मे पुरस्कार हेतु पुष्करणा समाज का कोई भी निर्धारित योग्य प्रतिभा आवेदन कर सकती है। आवेदन निम्नोक्त लिंक पर जाकर ऑनलाइन भी किया जा सकता है।
इस लिंक पर आप सीधे ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते है: https://goo.gl/wdzZum