अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता जगदीश चौधरी व कोच अनिल जोशी का अभिनन्दन

बीकानेर । जिला तीरन्दाजी संघ बीकानेर के तत्त्वावधान में सोमवार को स्टेशन रोड़ स्थित होटल वृंदावन में अंतर्राष्ट्रीय तीरन्दाजी प्रतियोगिता सियोल (दक्षिण कोरिया) में भारतीय टीम में शामिल बीकानेर के तीरन्दाज जगदीश चौधरी एवं भारतीय टीम के कोच अनिल जोशी के बीकानेर आगमन पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की जानकारी देते हुए संघ के उपाध्यक्ष हनुमान पुरोहित ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता भाजपा के अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने की। मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर नारायण चौपड़ा थे तथा विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत थे। कार्यक्रम में शिवशंकर अग्रवाल एवं जुगल राठी विशेष मेहमान थे। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम एवं जगदीश चौधरी को चार पदक प्राप्त हुए हैं।

कार्यक्रम में अतिथियों ने अनिल जोशी एवं जगदीश चौधरी को साफा पहनाकर, शाल ओढ़ा कर एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनन्द किया। इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि राजस्थान सरकार खेलों को मदद करने हेतु सदैव तत्पर है और भविष्य में भी करती रहेगी। उन्होंने बीकानेर के लाड़लों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि शहर का गौरव बढ़ाने में अनिल जोशी एवं जगदीश चौधरी का योगदान सदैव याद किया जाएगा। चौपड़ा ने कहा कि इन्होंने शहर के इतिहास को स्मृद्ध किया है। कार्यक्रम के आरंभ में संघ के सचिव शक्तिरतन रंगा ने संघ की और से सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
सियोल के अनुभव साझा करते हुए कोच अनिल जोशी ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भारतीय टीम के हौसले प्रतियोगिता के दौरान वढ़ा हुआ था और भारतीय टीम में बीकानेर का शानदार प्रतिनिधित्व जगदीश चौधरी ने कर एक इतिहास रचा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने उद्बोधान में भारतीय टीम के खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शिक्षक संघ संयुक्त संघर्ष समिति के गुरुचरण, संजय पुरोहित, पृथ्वी राज लेघा, श्रवण पुरोहित, घूमल भाटी, सतीश बर्मा, शिवशंकर चौधरी सहित, व्यापर मंडल के घनश्याम लखाणी, उमाशंकर आचार्य, अशोक थानवी, शिवकुमार थानवी, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सुहानी शर्मा, बी. जे. बिस्सा, बुलाकी शर्मा, डॉ. नीरज दइया, मांगीलाल भद्रवाल, भंवर पुरोहित, तोलाराम पेडीवाल, पार्षद हजारी देवड़ा, एडवोकेट अवनीश हर्ष, जितेन्द्र आचार्य, मदन मोहन व्यास सहित सैकड़ों गणमान्य जनों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। रवि आचार्य, नवल व्यास सहित अनेक लोगों उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के अंत में एडबोकेट हीरालाल हर्ष ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन ।