बाड़मेर। जैन धर्म में जैन शासन स्थापना दिवस को लेकर साध्वीश्री तीर्थगुणाश्री म. सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में जैन युवा संगठन बाड़मेर, अखिल भारतीय श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवक महासंघ बाड़मेर, श्री चिन्तामणि समर्पित ग्रुप एवं इंडिया अगेंस्ट बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Pratap & Pratap

साध्वीश्री तीर्थगुणाश्री म. सा. ने जैन शासन स्थापना दिवस पर कहा कि जैन शासन भगवान महावीर की करूणा व अहिंसा का पर्याय है। जिन शासन विश्व-शान्ति व कल्याण तथा प्राणी मात्र के परम कल्याण व परम पद मोक्ष की कामना करता है। जैन शासन की पहचान हमेशा से एक शान्ति प्रिय समाज के रूप में रही है। जिसके जीव-दया से जुड़े सेवाकार्य बेहद ही अनूठे और जीवों के लिए उपकारक रहे है। जैन युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश बोहरा ने बताया कि जैन शासन स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रात: 8.00 बजे श्री आदिनाथ जिनालय खागल मोहल्ला में शांति स्नात्र पूजा का आयोजन हुआ। जहां मेहुल पुजारी के सान्निध्य में जैन समाज के महिला-पुरूषों ने शान्ति स्नात्र पूजन में भाग लिया। विश्व शान्ति स्नात्र पूजन में शान्ति कलश के माध्यम से श्रावक-श्राविकाओं ने विश्व शान्ति एवं कल्याण की कामना की तथा सबके सुखी व समृद्ध जीवन की प्रार्थना की।

साधना भवन में फहराया ध्वज

अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक महासंघ बाड़मेर के मंत्री चंद्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के केवलज्ञान के बाद प्रभु ने वैशाख सुदी ग्यारस को जैन शासन की स्थापना की जिसके उपलक्ष में दोपहर में साधना भवन में साध्वीश्री तीर्थगुणाश्री म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में जैन ध्वज फहराया गया।

चिंतामणि समर्पित ग्रुप के निखिल छाजेड़ ने बताया कि वर्षों पहले महावीर प्रभु ने साढ़े बारह वर्ष कठोर साधना कर शासन की स्थापना यानी चतुर्विध संघ की स्थापना कर हम सब के ऊपर अनंत उपकार किया। जिसको लेकर शासन स्थापना दिवस पर श्री जिनकान्तिसगार सूरि आराधना भवन में श्री कुशल विचक्षण जैन ज्ञान पाठशाला के बच्चों एवं मण्डल कार्यकर्ताओं ने मिलकर जैन शासन स्थापना दिवस मनाया। जहां बच्चों ने जैन ध्वज की पूजा करते भाव भरी वन्दना की और ध्वज को अक्षत से बधाते हुए वन्दन किया।

वहीं यहा पर बच्चों ने अपने-अपने घर जैन ध्वज लगाने एवं जैन ध्वज के प्रति सम्मान व श्रद्धा का संकल्प लिया। जैन शासन स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुकेश बोहरा, शान्ति जैन भावना संखलेचा, चन्द्रप्रकाश छाजेड़, दिनेश भंसाली, गौरव बोहरा, उदय गुरूजी, हितेष बोहरा, मोहित सिंघवीं, शुभम जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण व बच्चे उपस्थित रहे।