बीकानेर। गंगाशहर रोड स्थित श्री जैन पीजी कॉलेज में जब द्वितीय पारी में एम कॉम की परीक्षा आरंभ करने की प्रक्रिया शुरू ही की गई तभी अचानक महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भागीरथ बिजारणिया कॉलेज के औचक अवलोकन के लिए पहुंच गए। वे सर्वप्रथम कंट्रोल रूम में पहुंचे और वहां परीक्षा संचालन संबंधी व्यवस्थाएं जानी, जैसे ही उन्हें यह जानकारी दी गई कि एम कॉम की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों के बंडल खोले जा रहे हैं, वैसे ही वे सीधा 11 नंबर कमरे में पहुंच गए जहां कॉलेज प्राचार्य मेजर डा प्रो अशोक शर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त केंद्राधीक्षक डॉ रफी अहमद, डॉ के के खत्री प्रश्न पत्रों को तरतीबवार लिफाफों में बंद कर परीक्षा कक्षों तक पहुंचाने की प्रक्रिया में जुटे हुए थे। वहां कुलपति बिजारणिया ने प्राचार्य मेजर डा प्रो अशोक शर्मा से मिलकर प्रसन्नता जताई।

arham-english-academy

यहां कुलपति बिजारणिया ने परीक्षा संचालन व्यवस्थाओं को विश्वविद्यालय के नियमानुसार संचालित होते पाया तथा सराहना की। वहां से कुलपति बिजारणिया ने परीक्षा कक्षों का सामान्य निरीक्षण किया एवं मौजूद परीक्षार्थियों से कॉलेज की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा, इस पर परीक्षार्थियों ने कॉलेज में छाया-Óपानी, वाहन स्टैंड एवं अनिवार्य सुलभ व्यवस्थाओं को सराहनीय बताया। कुलपति ने वीक्षकों से भी सामान्य बातचीत के दौरान मोबाइल के बारे में पूूछा तो वीक्षकों ने बताया कि वे अपने साथ परीक्षा के दौरन मोबाइल नहीं रखते हैं।

इस बात पर कुलपति ने प्राचार्य डा अशोक शर्मा की सराहना की। कॉलेज निरीक्षण के दौरान कक्षों के सामने गलियारे में विभिन्न प्रकार की सूचनाएं जिसमें 1954 से अब तक विश्वविद्यालय में मेरीटोरियस गोल्ड मेडिलिस्ट स्थान प्राप्त करने वाले छा़त्रों की सूचनाएं तथा राष्ट्रपति अवार्ड से सुशोभित छात्रों की सूचनाओं को देख कर कुलपति महोदय अभिभूत हुए। कुलपति महोदय ने कॉलेज परिसर को शुद्ध पर्यावरण वाला खुला एवं हवादार बताया।

खेल मैदान पर बास्केटबॉल एवं इनडोर स्टेडियम की व्यवस्थाओं को देखकर छा़त्रों के लिए लाभकारी बताया। भवन में प्रवेश द्वार पर गैलरी में ही विभिन्न फूलों के पौधों के गमलों की सजावट तथा कॉलेज परिसर में व्यवस्थित तरीके से वाटिका में हरियाली व छायादार पेड़ों को देख कुलपति ने इसके लिए परिश्रम कर रहे कर्मचारियों को शाबासी भी दी।

cambridge convent school bikaner