बीकानेर / OmExpress News । लोकप्रिय, जन नेता, नोखा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जेठाराम डूडी की 24 वीं पुण्यतिथि पर रविवार को बीकानेर, नोखा, कोलायत, लूणकरनसर, खाजूवाला व श्रीडूंगरगढ़ में श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि सभा व सर्वधर्मसभा का आयोजन हुआ। सभाओं में विभिन्न धर्म सम्प्रदाय के धर्म गुरुओं ने अपनी धार्मिक मान्यताओं व विशिष्टताओं को अवगत करवाते हुए स्वर्गीय डूडी के आदशोर्कं का स्मरण दिलाते हुए उन्हें किसानों व सर्ववर्ग का सहयोगी व हितैषी बताया। Jetharam Dudi 24th Death Anniversary

स्वर्गीय जेठाराम डूडी की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म व श्रद्धांजलि सभा

 

बीकानेर की जाटधर्मशाला में हुई सर्वधर्म सभा में विधानसभा में रामेश्वर डूडी ने कहा कि स्वर्गीय जेठारामडूडी ने जो राजनीति में आदर्श व मानदंड स्थापित किए उन्हीें पर चलते हुए वे सर्ववर्ग के हितों के लिए आजीवन कार्य करेंगे। स्वच्छ राजनीति के साथ समाज के किसान,पिछड़े व गरीब वर्ग के उत्थान में समर्पण से सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जेठाराम डूडी किसान नेता थे, उनके निष्काम कार्यों के कारण आज 36 कौम के लोग उन्हें स्मरण करते है। यह मेरे व मेरे परिवार के लिए प्रेरणादायक व आदर्श है। Jetharam Dudi 24th Death Anniversary

सर्वधर्मसभा में बीकानेर बाॅयज स्कूल के प्रबंधक व सेंट फ्रेसिंस जैवियर चर्च के फादर सबस्टिन ने बाइबल के पाठ के माध्यम से बताया कि अहंकार को त्यागकर दूसरों की भलाई के लिए कार्य करने वाले स्वर्गीय डूडी हमेशा याद किए जाएंगे। देवीकुंड सागर के पंडित भूरामल शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण से, सरदार सुरेन्द्र सिंह रैना ने गुरुवाणी के माध्यम से,संत रामपालजी महाराज ने आध्यात्मिक चर्चा और कारी नवाब अली ने कुरुआन शरीफ की आयातों के माध्यम से मानवीयता की विचारधारा को सर्वोपरि बताया तथा स्वर्गीय जेठाराम डूडी को हर वर्ग के प्रति स्नेह रखकर सहयोग करने वाला विराट् व्यक्तित्व का धनी बताया।

ये रहे उपस्थित – Jetharam Dudi 24th Death Anniversary

श्रद्धांजलि सभा में विधायक डाॅ.गोपाल जोशी, जिला प्रमुख सुशीला सींवर, पूर्व मंत्री डाॅ.बुलाकी दास कलला, पूर्व विधायक रेवंत राम पंवार, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, उप महापौर मोहम्मद हारुन राठौड़, चतुर्भुज व्यास, उरमूल डेयरी के पूर्व चैयरमैन हरजी राम जाखड़ा, गोपाल गहलोत, भाजपा देहात अध्यक्ष सहीराम दूसाद, कृषिमंडी के पूर्व उपाध्यक्ष गणपत राम बिश्नोई, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशपाल गहलोत, महामंत्री अब्दुल मजीद खोखर, फतेजपुर के झाबर सिंह बिरजाणिया, चूरु के प्रधान रणजीत सातड़ा, मनोहर लाल सियाग, कांग्रेस नेत्री श्रीमती सुषमा बारुपाल, सींवरी चैधरी, शशिकला राठौड़, सरला गोयल, मोहनी देवी, पिंकी कौशिक,

प्रेमलता व बालादेवी, कांग्रेस नेता बल्लभ कोचर, हीरालाल हर्ष, सुरेन्द्र व्यास, सुजानगढ़ के भंवर लाल लेघा, भरत ढोलिया, देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, युवक कांग्रेस अध्यक्ष बिश्नाराम गोदारा, राजकुमार किराडू, शशि शर्मा, रमजान कच्छावा, आनंद सिंह सोढ़ा, जिला परिषद, पंचायत सिमति सदस्य, अनेक पाक्र्षदों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सेवादल के सदस्यों सहित किसानों व आमजन ने स्वर्गीय जेठाराम डूडी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी। भगवानाराम डूडी ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर स्वर्गीय जेठाराम डूडी की धर्मपत्नी श्रीमती आसीदेवी डूडी ने शांति निवास वृद्ध आश्रम के लावारिसों व घर परिवार के बेघर लोगों की सेवार्थ 11 हजार रुपए की राशि भेंट की तथा डूडेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करवाई। जवाहर पार्क में पतंजलि योग संस्थान की ओर से स्वर्गीय जेठाराम डूडी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि दी।