Jhajhar Haryana News

सातवीं आर्थिक जनगणना का डीसी ने बटन दबाकर किया शुभारंभ

सन्तोष सैनी / झज्जर /  झज्जर जिला में सातवीं आर्थिक जनगणना का कार्य आरंभ हो गया है। उपायुक्त संजय जून ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बटन दबाकर आर्थिक जनगणना के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कार्य से जुड़ी टीम को शुभकामनाएं देते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई। Jhajhar Haryana News

उन्होंने कहा यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है और आगामी तीन माह के भीतर यह कार्य पूरा होना चाहिए। झज्जर जिला की सभी 250 ग्राम पंचायतों व तीनों शहरी क्षेत्र नामत: बहादुरगढ़, झज्जर व बेरी के सभी 63 वार्ड में डोर टू डोर सर्वेक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएससी-वीएलई के तहत गणक घर-घर जाकर यह सर्वेक्षण करेंगे। इस सर्वेक्षण को तीन श्रेणियों मेंं बांटा गया है जिनमें पहली आवासीय, दूसरी वाणिज्यिक व तीसरी अन्य श्रेणी होगी।

garden city bikaner

डीसी ने बताया कि सातवीं आर्थिक जनगणना के तहत शुक्रवार को झज्जर जिला के पांच शहरी व पांच ग्रामीण सीएससी के माध्यम से कार्य आरंभ हो गया। उपायुक्त ने शुभारंभ अवसर पर स्क्रीन के माध्यम से आर्थिक जनगणना कार्य के बारे में जानकारी ली।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास, बेरी के उपमंडल अधिकारी (ना.) डा. राहुल नरवाल, बहादुरगढ़ के उपमंडल अधिकारी (ना.) तरूण पावरिया, झज्जर की उपमंडल अधिकारी (ना.) शिखा, जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी अमित बंसल, जिला सांख्यिकी अधिकारी कमल मित्तल, जिला योजना अधिकारी युद्घवीर सिंह, सीएससी-एसपीवी के डीएम जसविंदर व सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बीपीएल परिवारों को मिलेगा मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना का लाभ : संजय जून

गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवारों को मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना में शामिल किया जाएगा। इसके लिए सभी बीपीएल परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे। ग्राम सचिव व पटवारी परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य को एक निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा करे। Jhajhar Haryana News

उपायुक्त संजय जून ने यह निर्देश शुक्रवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में राजस्व, विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों व पटवारी-ग्राम सचिव की बैठक को संबोधित करते हुए दिए।

उन्होंने बैठक के दौरान जिला में प्लास्टिक फ्री पंचायत, फसल गिरदावरी, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण, मतदान केंद्रों पर आश्वास्ति न्यूनतम सुविधाएं (ए.एम.एफ.), जल शक्ति अभियान के तहत ग्राम सभाएं आयोजित करना, ग्राम पंचायतों के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की।

संजय जून ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना के तहत बीपीएल परिवारों को विभिन्न बीमा योजनाओं व अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा। यह कार्य तभी पूरा होगा, जब संबंधित परिवार का पहचान पत्र हो। इसके लिए सभी ग्राम सचिव व पटवारी परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य शीघ्रता से पूरा करें। पात्र परिवारों के पास जाकर एक निर्धारित फार्म भरवा कर जमा कराया जाए।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त पंचायत भी एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और जिला में पहली से 15 सितंबर तक सभी ग्राम सचिव इस कार्य को अभियान के रूप में चलाए। जल शक्ति अभियान के तहत शनिवार को होने वाली ग्राम सभाओं में इन कार्यों का अवश्य उल्लेख करें।

उपायुक्त ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों के पंजीकरण के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इस कार्य की स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं। ऐसे में सभी पटवारी फसलों की गिरदावरी के साथ-साथ इस कार्य को भी इस अवधि के भीतर पूरा कराए। सभी तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य को मॉनीटर करें।

उन्होंने फसल गिरदावरी के कार्य को भी टैब के माध्यम एंट्री दर्ज करते हुए तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग से निर्देश मिले हैं कि सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ के तहत बिजली, पानी, शौचालय व रैंप सुविधाओं के साथ-साथ केंद्र का फोटो तुरंत भिजवाया जाए। साथ ही सभी ग्राम सचिव अपनी-अपनी पंचायतों में अब तक हुए विकास कार्यों की सूची भी उपलब्ध कराए।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जगनिवास, बेरी के उपमंडल अधिकारी (ना.) डा. राहुल नरवाल, बहादुरगढ़ के उपमंडल अधिकारी (ना.) तरूण पावरिया, झज्जर की उपमंडल अधिकारी (ना.) शिखा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरि सिंह, जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सिंह, जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी अमित बंसल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर छीनने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

झज्जर पुलिस ने छीना झपटी के मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों संदीप उर्फ सरदारे पुत्र रणबीर सिंह निवासी गांव सौन्धी तथा संदीप पुत्र ब्रहम प्रकाश निवासी गांव निमाना दोनों जिला झज्जर को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। लूटपाट व छीना झपटी की वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल तथा छीने हुए ट्रैक्टर को भी बरामद करने में झज्जर पुलिस को कामयाबी मिली है।  Jhajhar Haryana News

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी एम्स बाढ़सा महिला सहायक उप निरीक्षक किरण ने बताया कि चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बीती 21 अगस्त को मुंडाखेड़ा मोड़ के नजदीक गांव बाढ़सा के एरिया से मारपीट करके एक व्यक्ति से ट्रैक्टर छीनने की वारदात करने के संबंध में खुलासा किया।

thar star enterprises new

उन्होंने बताया कि बिजेंद्र निवासी गांव को उखलचना कोट जिला झज्जर ने शिकायत देते हुए पुलिस को बताया था कि वह अपने एक साथी के साथ बाढ़सा गांव से वापिस आ रहा था, जब वह ट्रैक्टर को लेकर मुंडाखेड़ा मोड़ व बाढ़सा के बीच पहुंचे, तो एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए। दोनों ने मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के आगे अड़ा दी।

सहायक उप निरीक्षक किरण के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने उसके साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति के सिर में लोहे की रॉड मारी। जान से मारने की धमकी देते हुए उसे भी जबरदस्ती ट्रैक्टर से नीचे उतार दिया। मारपीट करके दोनों व्यक्ति उसका ट्रैक्टर छीनकर मोटरसाइकिल सहित गुरुग्राम की तरफ भाग गए। उन्होंने बताया कि शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना बादली में दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया।  Jhajhar Haryana News

चौकी प्रभारी ने बताया कि एसएसपी श्री अशोक कुमार आईपीएस के दिशानिर्देश अनुसार चौकी की टीम द्वारा उपरोक्त मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को चौकी के एरिया से ही काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने मारपीट करके छीना झपटी की उपरोक्त वारदात का विस्तृत खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि मारपीट करके ट्रैक्टर छीनने की उपरोक्त वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को मौके पर ही आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर छीने हुए ट्रैक्टर को गांव बाढ़सा के एरिया से बरामद किया गया। पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को माननीय अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।