Money

OmExpress News / Jodhpur / राजस्थान में 19 जून को राज्यसभा चुनाव 2020 होने हैं। चुनाव से तीन दिन पहले एसओजी ने जोधपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। एसओजी चौकी जोधपुर द्वारा हवाला कारोबार का पर्दाफाश कर दो व्यक्तियों के कब्जे से भारी मात्रा में हवाला की राशि जब्त की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति हवाला के जरिए पैसों का परिवहन कर रहे हैं। (Jodhpur Hawala Businessman Caught)

गहनता से पूछताछ की जा रही है

इस सूचना पर एसओजी जोधपुर व एटीएस जोधपुर की संयुक्त टीम द्वारा दामोदर कॉलोनी, जोधपुर से मुरलीधर डागा पुत्र हरनारायण डागा उम्र 62 साल निवासी भाटी मेमोरियल के सामने, दामोदर कॉलोनी, राम मोहल्ला, नागौरी गेट, जोधपुर व मुकेश पुत्र रामनारायण बिश्नोई उम्र 19 साल निवासी गरू हाणिया थाना ओसियां, जोधपुर के कब्जे से 16 लाख रुपए बरामद किए गए।

Dr LC Baid Children Hospital

उक्त व्यक्तियों को हवाला राशि के साथ जोधपुर पुलिस थाना महामन्दिर जोधपुर के सुपुर्द किया गया। दोनों व्यक्तियों से उक्त हवाला राशि कहां से लेकर आ रहे थे व किसको दी जानी थी। इसके बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा हवाला कारोबार में लिप्त अन्य व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।