बीकानेर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ‘सेल्फी विद काकोसा’ की शुरूआत सोमवार को हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने पारम्परिक साफा पहनकर अधिकारियों के साथ पहली सेल्फी ली।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता, मतदान केन्द्र तक पहुंचे और मताधिकार का उपयोग करे। इसके प्रति जागरुकता के लिए स्वीप के तहत सतत गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। इसके तहत जिले के निर्वाचन मस्कट ‘काकोसा’ के साथ ‘सेल्फी’ का यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के दौरान मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसका कलैण्डर निर्धारित किया जा चुका है। गत निर्वाचन में न्यून मतदान प्रतिशत वाले केन्द्रों पर भी जागरुकता की विशेष गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

arham-english-academy
मंगलवार को शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने कहा कि सघन स्वीप गतिविधियों के तहत मंगलवार को प्रात: 10:30 बजे कलक्ट्रेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ होगा। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना तथा जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम इसकी शुरूआत करेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विधानसभा स्तर पर भी होंगे। प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के लिए निर्देशित किया गया है।

cambridge convent school bikaner
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्रपाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) पवन कुमार, उपखण्ड अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि ई-संकल्प के बाद ‘सेल्फी विद काकोसाÓ निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया एक नवाचार है। ई-संकल्प की तरह यह भी युवा मतदाताओं में लोकप्रिय रहेगा।