9dec-kamini2

बीकानेर। राष्ट्रीय प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति द्वारा आयोजित बाबा साहब अंबेडकर को समर्पित राष्ट्र रत्न अवार्ड समारोह करनाल क्लब हरियाणा में आयोजित हुआ। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को राष्ट्र रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर से समाज सेवा के क्षेत्र में कामिनी भोजक को राष्ट्र रत्न अवार्ड 2017 से नवाजा गया।
सामान्य पद पर बड़े कार्य-हिन्दूवादी विचारधारा तथा मानवता को धर्म मानने वाली तथा कल्याण फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक बताती हैं कि फाउंडेशन के तहत शुद्ध के लिए युद्ध, सर्दियों में गर्म वस्त्र वितरित करना, सामाजिक आयोजनों को बढ़ावा देना, रक्तदान शिविर, महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना, शिक्षा के प्रति जागृत करना तथा पर्यावरण चेतना के बारे में जानकारी देना आदि समाजसेवा से जुड़े कार्यों में फाउंडेशन हमेशा अग्रणी रहा हैं। प्रधानमंत्री बीमा योजना, पेंशन योजना व सरकारी लाभदायी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में कामिनी ने अपनी भागीदारी निभाई है। सामाजिक पृष्ठभूमि में महिला सिलाई प्रशिक्षण, कंप्यूटर प्रशिक्षण शिविर लगवाने, भामाशाह, आधारकार्ड शिविर, शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा प्रदेशाध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन में जिला महामंत्री, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच में संभाग अध्यक्ष पद, लॉयनेस क्लब में चैयरपर्सन, शाकद्वीपीय विकास समिति, महिला गणगौर समिति आदि में सक्रिय रहकर समाजोत्थान के कार्य किए हैं।