नई दिल्‍ली / OmExpress News। कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर चर्चा करने के लिए दिल्‍ली स्थित बीजेपी मुख्‍यालय में संसदीय बोर्ड हुई। इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हुए और उन्‍होंने पार्टी के लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले वाराणसी हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया।

उन्‍होंने कहा कि एक तरफ कर्नाटक में मिली जीत की खुशी है तो दूसरी तरफ मेरे ही संसदीय क्षेत्र में हुए इस हादसे से दिल भारी है। पीएम मोदी ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आने पर लोगों को बधाई दी। Karnataka Election Results 2018

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी को हिंदी भाषी पार्टी का तमगा देने वालों के लिए यह जीत एक जवाब है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में उत्तर और दक्षिण की लड़ाई लगवाते हैं कुछ लोग, देश के अधिष्ठानों पर हमले किए गए। पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव में मिली जीत को अदभुत बताया। उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने मुझे इतना प्यार दिया कि भाषा कहीं आड़े आई ही नहीं। Karnataka Election Results 2018

कर्नाटक की जनता को दी बधाई – Karnataka Election Results 2018

[huge_it_slider id=”11″]

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव ने मेरे मन को बहुत प्रभावित किया। मैंने बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर फिर सीएम के तौर पर कई राज्यों का दौरा किया। इस दौरान भाषा की दिक्कत हुई लेकिन कर्नाटक की जनता ने इतना प्यार दिया कि भाषा की कोई दिक्कत ही नहीं हुई। मैं कर्नाटक की जनता को बधाई देता हूं। Karnataka Election Results 2018

इससे पहले क्‍या कहा अमित शाह ने पीएम मोदी से पहले पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। पार्टियों के बीच जोड़-तोड़ की राजनीतिक चल रही है। बीजेपी बहुमत से महज कुछ सीटें कम रह गई है। अमित शाह ने कहा कि जनता से कर्नाटक को कांग्रेस से मुक्त किया।

सबसे ज्यादा सीट जीतने वाली भाजपा सत्ता से दूर रह गई वहीं सबसे कम सीट पाने वाली जेडीएस अपना मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में

कर्नाटक में चुनावी परिणाम आने के साथ ही हर पल राजनीतिक समीकरणों की नई-नई परिभाषा लिखी जा रही है। सुबह वोटिंग शुरू होते ही बढ़त के साथ शुरू हुआ भाजपा के जश्न का दौर दोपहर आते-आते ठंडा पड़ गया। भाजपा सबसे बड़ा दल तो बनी लेकिन बहुमत से कुछ कदम दूर आकर ठिठक गई। दूसरी ओर सुबह तक कांग्रेस और जेडीएस जैसे दल जहां अपनी हार निश्चित मानकर खामोशी की चादर ओढ़ चुके थे शाम होते-होते उनकी गलियां फिर गुलजार हो गईं।

कर्नाटक में चुनाव परिणाम आने के साथ ही सत्ता की गाड़ी रिवर्स गेयर में आ गई, जहां सबसे ज्यादा सीट जीतने वाली भाजपा सत्ता से दूर रह गई वहीं सबसे कम सीट पाने वाली जेडीएस अपना मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में है। Karnataka Election Results 2018

पिता 46 सीटों से बन गए थे पीएम, बेटा 37 सीटों से बनेगा सीएम

कांग्रेस ने जेडीएस के अध्यक्ष जिन एचडी कुमारस्वामी को मात्र 37 सीटों के बाद भी अपने 78 विधायकों का समर्थन कर मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है कभी उनके पिता भी मात्र 46 सांसदों के बूते देश के प्रधानमंत्री बन बैठे थे। किस्मत का आलम कुछ ऐसा है कि सत्ता की कुर्सी घर बैठे इन बाप-बेटे की चौखट चूमती रही है।

बता दें कि कर्नाटक चुनावों का परिणाम आने से पूर्व जेडीएस पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने दावा किया था कि वोकिंगमेकर नहीं किंग बनेंगे। परिणाम सामने आए तो उनकी बात जैसे सच होती भी दिख रही है। Karnataka Election Results 2018