बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा घोषित पी.जी. डिप्लोमा इन लीगल एण्ड फोरेन्सिक साईंस परीक्षा 2019 के परिणाम में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय की परम्परा को बरकरार रखा है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय द्वारा घोषित पी.जी. डिप्लोमा इन लीगल एण्ड फोरेन्सिक साईंस परीक्षा परिणम में 36 मे से 33 छात्रों ने प्रथम श्रेणी व 3 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त कर इतिहास रचा है।

ज्ञान विधि पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर की छात्रा मोनिका व्यास ने 67.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार छात्र दिलीप सैनी ने 67.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में द्वितीय स्थान एवं छात्रा स्मिता 66.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

shyam_jewellers
इस शानदार प्रदर्शन पर महाविद्यालय प्राचार्य, डॉ. बी. एल. बिश्नोई, अध्यक्ष प्रबन्ध समिति वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रमोद खन्ना व सचिव प्रबन्ध समिति श्री ज्ञान प्रकाश बिश्नोई ने छात्रों व अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी एवं महाविद्यालय स्टाफ को साधुवाद दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक प्रभारी पी.जी. डिप्लोमा इन लीगल एण्ड फोरेन्सिक साईंस तथा पूर्व निदेशक राजस्थान फिंगर प्रिन्ट ब्यूरों, जयपुर डॉ. इकबाल अहमद उस्ता का माल्यार्पण कर स्वागत अभिन्नदन किया।