कोलायत की जनता के प्रति सोतेला व्यवहार कर रही हैं सरकार : भंवरसिंह भाटी
कोलायत की जनता के प्रति सोतेला व्यवहार कर रही हैं सरकार : भंवरसिंह भाटी
कोलायत की जनता के प्रति सोतेला व्यवहार कर रही हैं सरकार : भंवरसिंह भाटी

बीकानेर । श्री कोलायत राजस्व तहसील के सामने श्री कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी के नेतृत्व में विशाल धरना एवं प्रदर्शन किया गया । इस धरने व प्रदर्शन में श्री कोलायत विधानसभा क्षैत्र की हर पंचायत, ग्राम से हजारों की तादाद में जन सैलाब उमड़ा करीब 5 -6 घन्टे तक चले इस प्रदर्शन व धरने में कोलायत तथा बीकानेर क्षेत्र के कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। इस प्रदर्शन को नेता प्रतिपक्ष राजस्थान सरकार रामेश्वर डुडी तथा श्री कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी के अलावा कई कांग्रेसी नेताओं ने सम्बोधित किया।
श्री कोलायत के विधायक भंवरसिंह भाटी ने धरने को सम्बोधित करते हुए दिए जाने वाले ज्ञापन में 35 सुत्रीय मांगो का उल्लेख किया तथा राज्य सरकार की विफलताओं के बारे में बताया तथा कहा कि सरकार कोलायत की जनता के प्रति सोतेला व्यवहार कर रही हैं कोलायत की जनता की मुख्य समस्याओं पानी, बिजली, चिकित्सा तथा शिक्षा तथा अन्य मांगों के बारे में बोलते हुए विधायक भाटी ने कहा कि वे जनता की इन मागों को पुरी कराने के लिए सरकार से हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं । विधायक भाटी ने कहा कि जनता ने उन्हे श्री कोलायत से विधायक चुन कर भेजा है। वे उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेगे तथा कोलायत के विकास के लिए, जनता के हकों के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सदैव तैयार हैं तथा रहेगे।
नेता प्रतिपक्ष रामेंश्वर डुडी ने भी कोलायत की जनता को सम्बोंधित करते हुए कहा कि वे भी इन मोंागों के लिए लड़ी जाने वाली लड़ाई में विधानसभा में पुरा सहयोंग करेगे और जब तक कोलायत विधानसभा क्षेत्र की जनता को उनका हक नही मिल जाता उनकी मांगे पुरी नही की जाती वे सदैव इस क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर उनकी लड़ाई में हमेशा शामिल रहेगे।
इसके अलावा जिला प्रमुख श्रीमति सुशीला सींवर, पूर्व प्रधान रुघनाथसिंह भाटी, देहात कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व जि.प.स. गणपतराम विश्नोई, माणकासर संरपच गणपतराम सिंगड़, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बज्जू पदमसिंह सोढ़ा, ब्लाक उपाध्यक्ष मोहनलाल कप्तान, पूर्वसरपंच महेंन्द्रसिंह भलूरी, पूर्व सरपंच श्यामसिंह भाटी बरसलपुर, हरिसिंह सियाणा, रामदयाल मड़ , रुपाराम मेघवाल शिवजी मण्डाल, कोलायत सरपंच देवीसिंह भाटी, घम जी भैलू, घेवरसिंह खिन्दासर, युथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, पूर्व प्रधान भोमराज आर्य, सहीराम सारण सरपंच लामदेसर, युवा नेता ओम प्रकाश खिचड़, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोपाल गहलोत, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व महापोर मकसुद अहमद, हाजी सलीम सोढ़ा, पार्षद मो. हारुन राठौड़, प्रदेश युवक कांग्रेस महासचीव शब्बीर अहम्द, प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराड़ू, देहात कंाग्रेस महासचिव शिवलाल गोदारा, पु.जि.प.स. राजेन्द्र मुण्ड एनएसयूआई जिला श्रवण धुंधवाल, डुगंर महाविद्यालय अध्यक्ष् विजयपाल बेनीवाल, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष राकेश मीणा, रामपुरिया महाविद्यालय अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह सेवड़ा, बीकानेर नगर निगम पूर्व पार्षदगण, युवा कांग्रेस तथा शहर कांग्रेस के पदाधिकारीगण आदि ने धरने को सबोधित किया।