हार्ट विभाग का हुआ शुभारंभ, विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे

17FEB_02

बीकानेर। चिकित्सा सेवाओं के विस्तार की शृंखला में शनिवार को कोठारी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में हृदय रोग विभाग का शुभारंभ होस्पीटल के सीनियर सर्जन डॉ.बीआर सिंह ने किया। आधुनिक फ्लेट कैथलेब एवं गहन चिकित्सा इकाई की सुविधा वाले हृदय रोग विभाग में डॉ. सुनील बरडिय़ा अपनी सेवाएं देंगे।

kothari-hospital

हृदय रोग विभाग शुभारंभ के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए कोठारी अस्पताल के महाप्रबंधक दिनेश आचार्य ने बताया कि डॉ. सुनील बुढानिया अत्याधुनिक रेडियल रूट से हार्ट का आपॅरेशन करने में विशेषज्ञ है, जो अब कोठारी अस्पताल के हृदय रोग विभाग में अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ अपनी सेवाएं देंगे। वहीं डॉक्टर सुनील बुढानियां ने बताया कि आधुनिक दौर में बदलती जीवन शैली के कारण हृदय रोगियों की तादाद भी बढ़ती जा रही है, बीकानेर संभाग के पीबीएम हार्ट होस्पीटल में रोगियों का अत्यधिक दबाव होने के कारण रोगियों को इलाज के लिये महानगरों की ओर रूख करना पड़ता है लेकिन अब कोठारी होस्पीटल में हृदय रोगियों को सस्ते व सुलभ तरीके से इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होने बताया कि कोठारी होस्पीटल के हार्ट विभाग की कैथलेब में सभी प्रकार के इंटरवेशन किये जा सकेंगे, एन्जियोग्राफी जांच के बाद कॉरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज पाये जाने पर विश्वस्तरीय कंपनियों के आधुनिक तकनीक युक्त स्टेंट लगाकर उपचार किया जायेगा। हार्टब्लॉक की स्थिति में सिंगल चैंबर अथवा डबल चैंबर पेसमेकर उपलब्ध होगें। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी भामाशाह स्वास्थ्य सेवा बीमा योजना के अंतर्गत भामाशाह कार्डधारकों को नि:शुल्क भर्ती कर उन्हें इलाज की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। प्रेस कांफ्रेस में उप महाप्रबंधक मनोज पांडिया, सदीप खोखर समेत कोठारी होस्पीटल के सीनियर डॉक्टर मौजूद थे।

vinita store