Krishi Haat 2016 Bikaner
Krishi Haat 2016 Bikaner
“कृषि हाट-2016” का हुआ आयोजन

बीकानेर । स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्व विद्यालय के बीकानेर स्थिति कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान मे मंगलवार को एक दिवसीय “कृषि हाट-2016” का आयोजन किया गया। कृषि हाट में संस्थान के विषय विशेषज्ञों, एम.बी.ए. एवं पी.एच.डी.के विद्यार्थियों द्वारा किसानों को खाद, बीज,कृषि रसायन एवं विभिन्न कृषि आदानों के साथ नर्सरी तकनीकों, बैक ऋण, फसल बीमा, कृषि भंडारण की सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ.गोपाल कृष्ण जोशी, विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर.छींपा, प्रबंध समिति सदसय प्रोफेसर सी.बी.गैना, प्रोफेसर लोकेश कुमार शेखावत व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसंधान निदेशालय के निदेशक डॉ.गोविंद सिंह, विशिष्ट अतिथि धानुका एग्रो लिमिटेड के क्षेत्राीय विपणन प्रबधक डॉ.जे.आर. जाट एवं सस्थान के निदेशक डॉ.राजेश शर्मा ने हाट का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में 150 से अधिक किसानों, कृषि विशेषज्ञों, कृषि विभाग के अधिकारियों ने सीधा वैज्ञानिक कृषि संवाद किया तथा वहां लगाई गई प्रदर्शनी को देखा।
डॉ.अदिति माथुर ने बताया कि विभिन्न प्रायोजकों एवं संसथान के पी.एच.डी. विद्यार्थियों में गुरबीर सिंह, मणिक नंदन एवं अजमल अनीस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

राजकीय जिला चिकित्सालय की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर 4 फरवरी 2016 को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों को मंगलवार को अस्पताल के पी.एम.ओ.कक्ष मे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.हटीला व कार्यक्रम प्रभारी डॉ.सी.एस.थानवी व जिला केयर कनवीनर एन.सी.डी.के सान्निध्य में अंतिम रूप दिया गया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हटीला ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस पर पाबूबारी विद्यालय के विद्यार्थियों की जागरूकता रैली निकाली जाएगी एवं सार्वजनिक संस्थान बैंक, डाक घर, सहित लगभग दस स्कूलों मे प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा धू्रमपान, शराब, तम्बाकू व अन्य नशीले पदार्थो को त्याग करने की अपील की जाएगी।
राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र को “कृषि सम्मान”

राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र को जी न्यूज राजस्थान की ओर से “कृषि सम्मान” अवार्ड-2015 से नवाजा गया है। इस केन्द्र को यह सम्मान पशुपालन के क्षेत्रा में विशेष योगदान देने के लिए दिया गया।
जी न्यूज की ओर से जयपुर में आयोजित एक समारोह में केन्द्र को यह अवार्ड दिया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्राी प्रभुलाल सैनी और कृषि सचिव कुलदीप रांका उपस्थित थे। जी राजस्थान की ओर से इस समारोह का सीधा प्रसारण जी राजस्थान के साथ जी टेलिविजन तथा जी न्यूज चैनलों पर भी किया गया। केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ.सुमन्त व्यास ने केन्द्र की ओर से यह अवार्ड प्राप्त किया।
सम्मान मिलने पर केन्द्र निदेशक डॉ.एन.वी.पाटिल ने प्रसन्नता जताते हुए सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।

सांस्कृतिक सप्ताह मल्हार 2016 का समापन

ड्यूप्लेक्स कॉलोनी स्थित मेलबोर्न सैकेण्डरी स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह मल्हार 2016 का समापन मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
कार्यक्रम का आगाज शाला प्रधानाध्यापक अनिल भार्गव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के विद्यार्थियों ने पंजाबी लोक नृत्य भंगड़ा, राजस्थानी तेरहताली नृत्य, वॉलीवुड फ्यूजन, नृत्य नाटिका व नन्हे मुन्ने कलाकारों ने मन मोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का मुख्य संदेश ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व बालिका शिक्षा की अनिवार्यता रहा। वरिष्ठ रंगकर्मी एस.डी.चौहान के निर्देशन में राजस्थानी नाटक ’’ हक है म्हारो भी ’ का मंचन किया गया। नाटक में बालिकाओं को कम पढ़ाने की संकुचित विचार धारा को बदलने का संदेश दिया गया। समारोह में दो वर्षों में विभिनन कक्षाओं में प्रथम रहे छात्रों व जिला स्तर पर योग्यता सूची मंे स्थान पाने वाली छात्राओं तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।