चोरी की सूचना देने पर युवक को बर्बरता से पीटा, आमजन में रोष
चोरी की सूचना  देने पर युवक को बर्बरता से  पीटा, आमजन  में रोष
चोरी की सूचना देने पर युवक को बर्बरता से पीटा, आमजन में रोष

डेगाना। एक ओर पुलिस आमजन मे विश्वास अपराधियो मे भय की बात कहती है, दूसरी ओर बेगुनेहगार को ही मुजरिम साबित कर दिया जाता है ।मामला कुचेरा थाने का है, यहा के एक व्यक्ति विनोद दर्जी को पुलिस ने इस लिये गिरफ्तार किया क्योकि उसका कसुर था बाजार की एक मॅेडिकल दुकान के ताले टुटे हुए देखने पर दुकानदार और पुलिस को चोरी होने की सूचना देना ।प्रथम दृष्य मे शक के आधार पर युवक को थाने मे 34 घण्टे तक हिरासत मे रखा गया ।साथ ही उसके साथ अमानविय यातना कर पिटाई की गई जिससे उसके कई जगह शरीर पर सुजन और चोटो के गहरे जखम दिख रहे है ।
साथ ही कानून की पालना न करके उसको 34 घण्टे हिरासत मे रखा गया ।
कुचेरा पुलिस थाने में एक युवक की निर्ममता के साथ पिटाई करने के खिलाफ डेगाना में भी सोमवार को दर्जी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। वृत्ताधिकारी अमरजीत सिंह बेदी को ज्ञापन देकर इस अमानवीय कृत्य में शामिल पुलिस कर्मियों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।

समाज के मुरलीधर दर्जी, प्रेम प्रकाश टेलर, रामेश्वर, पूनमचंद टेलर, दिनेश लुंडर, बंकट टेलर, रामस्वरूप खत्री, शिवकुमार, किसना राम झांकल सहित डेगाना तहसील से आए समाज के सैकड़ों लोगों ने डिप्टी को ज्ञापन देकर बताया की कुचेरा निवासी विनोद दर्जी को कुचेरा थाने के पुलिस कर्मियों ने शक के आधार पर बेरहमी से पीटा।
बिना किसी अपराध के 34 घंटे तक पुलिस कस्टडी में रखा। युवक और उसके परिजनों के खिलाफ अत्याचार किया गया। ज्ञापन में लिखा की इससे पुलिस महकमें की छवि भी खराब हो रही है। आमजन का भरोसा पुलिस से उठ गया है। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को एक सप्ताह में सजा दिलाने की मांग की। डिप्टी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।