मुबई। हर क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाले, राजस्थान के नाम को गौरवान्वित करने वाले कुलरिया परिवार के एक और होनहार सपूत पंकज ने इस बार फुटबॉल टीम के कप्तान के तौर पर प्रथम विनर रहकर राजस्थान की धरा का नाम रोशन किया है। शंकरलाल कुलरिया के सुपुत्र एवं डीएफए टीम के कप्तान पंकज कुलरिया की अगुवाई में टीम ने रविवार को मुबई में हुए फुटबॉल टूर्नामेंट में 29 टीमों को हराते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, महाराष्ट्र की महिला व बाल हक आणि कल्याण समिति विधिमंडल अध्यक्ष मा. डॉ. भारतीताई लव्हेकर के सान्निध्य में सीएम चशक नाम से टूर्नामेंट में अण्डर 18 में कप्तानी के साथ मैन ऑफ दा मैच रहे पंकज कुलरिया को प्रशस्तीपत्र व ट्राफी देकर समानित किया गया। इस खुशी के मौके पर पंकज कुलरिया ने अपने दादाजी गौभक्त पर्यावरण प्रेमी, भामाशाह, समाजसेवी, संत पद्माराम कुलरिया, ताऊजी कानाराम कुलरिया, अपने पिता शंकरलाल कुलरिया, चाचा धरमचन्द कुलरिया को सर्टिफिकेट व ट्राफी सहित आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर परिवार के सुरेश कुलरिया, उर्मिला कुलरिया, नरेश कुलरिया, निशा कुलरिया, नरेश कुलरिया, पुखराज कुलरिया, मनिषा कुलरिया, नेना कुलरिया तथा फिल्म अभिनेता राज जाँगिड़ आदि परिवार के कई सदस्य उपस्थित थे।(PB)