4jan-ranka-highmast light

बीकानेर। रोशनी से जगमगा उठा मोहल्ला और उजाले की खुशी लोगों के चेहरों पर देखते ही बन रही थी। यह दृश्य नजर आया गंगाशहर के इंदिरा चौक में जब नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने हाइमास्ट लाइट का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। भाजयुमो शहर जिला महामंत्री विक्की गहलोत ने बताया कि इंदिरा चौक सर्किल के पुनर्निर्माण के बाद गुरुवार को शुभारम्भ किया गया वहीं इंदिरा चौक तथा पाबू चौक में हाइमास्ट लाइट का शुभारम्भ किया गया। गहलोत ने बताया कि पाबू चौक में हाइमास्ट लाइट शुभारम्भ अवसर पर मूलचन्द सामसुखा, पूनमचन्द चौरडिय़ा, हनुमानमल नौलखा, दीपक दैया, गौरीशंकर पडि़हार, बजरंग भाटी, ताराचन्द दैया, भतमाल गहलोत, लक्ष्मीनारायण सोनी, नवरतन दैया, जयकिसन सोनी, जेठमल गहलोत, जगदीश सोनी, तेजकरण गहलोत, अशोक चौरडिय़ा, जेठमल लूणिया ने नगर विकास न्यास सचिव आर.के. जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, अशोक प्रजापत आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n
न्यास सचिव आर.के. जायसवाल ने बताया कि करीब 12 लाख की लागत से इंदिरा चौक व पाबू चौक दोनों में हाइमास्ट लाइट लगाई गई है। 16 मीटर लम्बे पोल पर नौ लाइटें लगी हुई हैं जो शाम के समय अपने आप चालू हो जाएंगी तथा सुबह बन्द हो जाएगी। जायसवाल ने बताया कि इंदिरा चौक में 6.50 लाख की लागत से पत्थर द्वारा सर्किल का निर्माण किया गया है। यह सर्किल काफी समय से जीर्ण-शीर्ण हो रखा था जिसे पूर्णत: तैयार करवा दिया गया है।
भाजयुमो जिला देहात मंत्री पवन महनोत ने बताया कि इस अवसर पर मनोनीत पार्षद रमेश भाटी, सुरेन्द्र कोचर, प्रणव भोजक, विशाल गोलछा, सुनील सोलंकी मनोज पडि़हार, विकास सोलंकी, मनोज जोशी, प्रेम गहलोत, मनोज टाक, तोलचन्द जोशी, मनोज जोशी, देवेन्द्र बैद सहित अनेक जन उपस्थित रहे।

4jan-ranka-highmast light2