पुष्कर (अनिल सर)। रंगारंग कार्यक्रमो के साथ अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का हुआ शुभारंभ। जिला कलक्टर आरती डोगरा आईजी बीजू जॉर्ज जोसेफ ने झंडारोहण करके किया पुष्कर मेले का आगाज इस अवसर पर एसपी राजेश सिंह एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सोलंकी अतिरिक्त कलेक्टर अबू सुफियान चौहान प्रशिक्षु आईएइस तेजस्विनी राणा सीओ ग्रामीण ग्रामीण नेमीचंद खारिया सीआई नरेश शर्मा ईओ विकास कुमावत तहसीलदार पंकज बडगुजर सहित काफी सँख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। उपखंड अधिकारी और मेला मजिस्ट्रेट हरीश लंबोरा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी मेले में रोजाना परंपरागत खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पुष्कर पशु मेले के उद्घाटन और समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा की दृष्टि से विशेष प्रबंध किए जाएंगे ।

इस मौके पर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही विभिन्न गतिविधि अधिकारी नियुक्त किए गए जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन मेले की तैयारियों में लगातार जुटा हुआ । पशुओं की रवन्ना 17 नवम्बर से काटने की व्यवस्था रखी गई है मेला प्रदर्शनी 19 नवम्बर से आरम्भ होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 16 नवम्बर से चतुर्दशी 22 नवम्बर तक किया जाएगा। पशु प्रतियोगिताएं 19 नवम्बर से 22 नवम्बर के मध्य आयोजित होगी।

पुरस्कार वितरण समारोह कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 23 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। मेले का समापन मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 24 नवम्बर को होगा ।कार्तिक शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा तक पवित्र सरोवर के बावन घाटों पर पञ्चतीर्थ महास्नान होगा। इस महास्नान में देश के कौने कौने से हजारों साधु संतों के साथ-साथ लाखों की तादात में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ेगी। पुष्कर मेले में आने वाले पशुपालकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये जाएंगे।(PB)