बीकानेर। एजुकेशन हब बन गया है तथा यहां आसपास के शहरों – कस्बों से जो विद्यार्थी उच्च अध्ययन हेतु आते हैं उनके लिए पारिवारिक वातावरण से युक्त हॉस्टल की बहुत जरूरत है । इस जरूरत को पेस बॉयज हॉस्टल पूरी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, ऐसा विश्वास है । शिवबाड़ी चौराहे के पास पेस (परफेक्ट अकोमेडेशन सेंटर फॉर एज्यूकेशन ) बॉयज हॉस्टल का उद्घाटन करते हुए मधु आचार्य ने ये विचार व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि हमारे यहां प्रतिभा की कमी नहीं है। विभिन्न क्षेत्रों में यहां के युवा उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं इसलिए तल्लीनता से अध्ययन करने के लिए ऐसे होस्टल होने बहुत जरूरी हैं ।


मालचंद तिवाड़ी ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि पेस हॉस्टल में रहते हुए विद्यार्थियों को आत्मीयता और अपनत्व से ओतप्रोत माहौल मिलेगा जिससे वे अपनी आगे की पढ़ाई तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरी एकाग्रता के साथ कर सकेंगे ।
हॉस्टल के प्रबंध निदेशक इंजीनियर पवन शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के आवास और भोजन की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा ताकि वे हॉस्टल में रह कर तन्मयता से अध्ययन करते हुए बेहतरीन परिणाम दे सकें ।
राजेंद्र जोशी, डॉ.अजय जोशी, डॉ. नीरज दइया, विजय खत्री, चंद्रशेखर जोशी, राम प्रकाश जोशी मन्नू, श्री प्रकाश जोशी, सीए दीपक व्यास, सुनील व्यास, गौतम जोशी, मुकेश शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, मदन गोपाल रामावत आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जेएनवी कॉलोनी में अनेक प्रमुख शिक्षण संस्थान हैं तथा इस क्षेत्र में विद्यार्थियों के आवास और भोजन की समुचित व्यवस्था के लिए ऐसे बॉयज हॉस्टल की आवश्यकता है ।


आरंभ में हॉस्टल के संरक्षक बुलाकी शर्मा ने सब का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा ध्येय विद्यार्थियों को पारिवारिक वातावरण रहकर एकाग्रता से अध्ययन करने हेतु प्रेरित करने का रहेगा। आभार प्रदर्शन समाजसेवी सत्यनारायण शर्मा ने किया ।(PB)