बीकानेर। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, बीकानेर शाखा द्वारा ऑटिज्म एवं बच्चों के व्यवहार से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु नि:शुल्क जांच एवं शिविर ”लाईट इट अप ब्ल्यू कैंपेन’ का आयोजन किया जा रहा है। फोरम के अध्यक्ष बच्छराज कोठारी ने बताया कि यह शिविर 21 व 22 नवम्बर, 2018 को सादुल कॉलोनी स्थित मारवाड़ हॉस्पीटल में पेडियाट्रिशियन डॉ. सुचिता बोथरा व ट्रेंड ऑक्यूप्रेशनल थैरेपिस्ट डॉ. भारती पुरोहित के सान्निध्य में आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को दोपहर 2 से 7 बजे तक ऑटिज्म, अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टीविटी डिसआर्डर, सेरेब्रल पाल्सी, सीखने में अक्षमता, ग्लोबल डेवलपमेंट डिले, विभिन्न क्षेत्रों में बोलने व भाषा में विलम्ब से पीडि़त बच्चों का असेसमेन्ट किया जाएगा। सचिव जसवन्त सिंह बैद ने बताया कि शिविर में 22 नवम्बर गुरुवार को सुबह 9 से 12 बजे तक एक्सप्लेनेशन के पश्चात बच्चों की जांच कर ईलाज किया जाएगा। शिविर में ड्यू ड्रॉप चाईल्ड हेल्थ केयर संस्था की प्रियंका मल्होत्रा, रीतु वर्मा व पूजा गौतम अपनी सेवाएं देंगी। उन्होंने बताया कि शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिए सादुल कॉलोनी स्थित मारवाड़ हॉस्पीटल मोबाइल नम्बर 09950556699 पर सम्पर्क किया जा सकता है।(PB)