बीकानेर। धर्मनगरी में इस बार प्यार के इजहार का पर्व माना जाने वाला वेलेंटाईन-डे पूरी तरह फीका रहा। युवाओं में भी इसका कोई खास क्रेज नजर नहीं आया, इससे गिफ्ट आईटम और फूल-गुलदस्ते विक्रेताओं के चेहरे पर मायूसी नजर आई। होटलों-रेस्टोरेंटों भी कोई खास रौनक नही दिखी।

arham-english-academy

जबकि बीते सालों में वेलेंटाईन-डे पर बीकानेर में गिफ्ट आईटमों और फूल-गुलदस्तों की रिकॉर्ड बिक्री होती थी। जानकारों के अनुसार शहर के युवाओं में आई सामाजिक जागरूकता के कारण अब वेलेंटाईन-डे का क्रेज कम हो गया है।

हालांकि हिन्दूत्ववादी संगठनों ने इस बार भी वेलेंटाईन-डे मनाने वालों का विरोध करने की तैयारी कर रखी थी, लेकिन बीकानेर में वेलेंटाईन-डे का कोई खास असर नहीं होने के कारण विरोध करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

जानकारी में रहे कि पिछले साल तक देश के महानगरों की भांति बीकानेर में भी वेलेंटाईन-डे का जबरदस्त के्रेज नजर आता था, वहीं हिन्दूत्वादी संगठनों द्वारा विरोध के चेतावनी को देखते हुए पुलिस को विशेष बंदोबश्त करने पड़ते थे।