संगीत मनीषी डो.जयचन्द्र शर्मा स्मृति संगीतोत्सव 2018

बीकानेर । श्री संगीत भारती एवं श्री तोलाराम हंसराज डागा चेरीटेबल ट्रस्ट के सन्युक्त तत्वावधान में हंशा गेस्ट हाउस गंगाशहर में संगीत मनीषी डो.जयचन्द्र शर्मा स्मृति संगीतोत्सव 2018 में 14 वीं अखिल भारतीय संगीत कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें साहित्यकारों के गीत, लोकगीत, लोक नृत्य, भाव नृत्य स्पर्धाओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबन्धक अनिलकुमार दुबे, श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ.मुरारी शर्मा, डॉ.अजय जोशी, डॉ.ओम कुबेरा, डॉ.नासिर मोहम्मद मदनी, अकबर खां ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरष्कृत किया ।

संचालक अशफाक कादरी ने प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए । कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि समारोह में साम्प्रदायिक सद्भाव के गीत प्रतियोगिता में मोनिका प्रजापत प्रथम, लोपा मुद्रा आचार्य द्वितीय रहे । साहित्यकारों के गीत प्रतियोगिता में सबजूनियर मिनल शर्मा प्रथम, लाभांषी द्वितीय स्थान पर रहे । जूनियर वर्ग में लोपा मुद्रा आचार्य प्रथम, ख्याति शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे । सीनियर वर्ग में तोषिका लाटा प्रथम रही ।

लोकगीत प्रतियोगिता में मोनिका भाटी, ख्याति, दानिश, राधे भाटी अव्वल रहे । मोनिका प्रजापत, पूर्वी को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला । भाव नृत्य में अव्या सोमानी, तपस्या शर्मा ने बाजी मारी । लोक नृत्य प्रतियोगिता में सब जुनियर वर्ग में ओसियन गुप्ता प्रथम, वर्षा सैनी द्वितीय सुकृति आहूजा तृतीय रहे । मानवी चौधरी अदिति बंसल, अनुष्का बंसल, मुस्कान, दिव्यांशी को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला । जूनियर वर्ग में अमृता राणा प्रथम, प्रगति मारू द्वितीय, देवयानी सेवग तृतीय रहे । भूमिका पंवार, मोनिका प्रजापत, तनिषा जोशी और मृदुला अग्रवाल को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला । प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह परमेश्वरलाल बेरवाल, सहायक निदेशक अभियोजन (प्रशासन), राजेन्द्र तंवर सहायक निदेशक अभियोजन भ्र्स्टाचार निवारण न्यायालय बीकानेर, डॉ.बी.एल.खजोटिया ट्रोमा सेंटर प्रभारी एवं अस्थि रोग विभागाध्यक्ष पीबीएम बीकानेर डो.संतोष खजोटिया, डॉ. सीताराम गोठवाल एवं चित्रकार श्रीमती सुलोचना गोठवाल ने प्रदान किए । संगीत प्रश्नोत्तरी में विजेताओं को प्रमाणपत्र के साथ नकद पुरस्कार प्रदान किया गया ।

भातखंडे संगीत समारोह में संगीत कला केन्द्र भीलवाडा द्वारा कथक नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति प्रियंका, महिमा और अर्पिता ने दी । तबले पर पं.परमेश्वर कथक गायन में हारमोनियम पर राजेन्द्रसिंह पढंत में करण पंवार ने संगत की ।वनस्थली के डॉ.सुजीत देवघरिया का वायलिन वादन हुआ जिसमें हारमोनियम पर राजेन्द्रप्रसाद बनर्जी ने जुगलबन्दी की । लखनऊ के शिवार्ग भट्टाचार्य का एकल तबला वादन कार्यक्रम में राजेन्द्रप्रसाद बनर्जी ने हारमोनियम पर लहरा बजाया । कार्यक्रम प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को डॉ.जयचन्द्र शर्मा अवार्ड अर्पित किया गया । लोक गीत एवं लोक नृत्यों की प्रस्तुति एवं “कला और कौशल” पर चर्चा सोम 12 नवम्बर को विद्वानों द्वारा कला और कौशल पर संवाद कार्यक्रम होगा । कलाकारों के सम्मान के साथ सुश्री मानसीसिंह, डॉ.अरूणा जांगीड, छोटू खां गहलोत और गुलाम रसूल लोक गीत एवं लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे ।(PB)