बीकानेर। महावीर इन्टरनेशनल,बीकानेर केंद्र के नेतृत्व में हरित भारत योजना के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम गाँव उदासर स्थित ओसवाल श्मशान भूमि परिसर में 80 पौधों का रोपण सेठ मोहनलाल, ओम नारायण लखाणी के ट्रस्टी कन्हैयालाल लखाणी के सानिध्य व सौजन्य से केंद्र अध्यक्ष वीर डॉ. नरेश गोयल की अध्यक्षता में करवाया गया।

डॉ. नरेश गोयल ने अपने उद्बोधन में बताया कि ग्लोबल वार्मिंग व भूजल के गिरते स्तर को संरक्षित रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना होगा जिससे भविष्य की पीढ़ी शुद्ध वातावरण के साथ नीचे जाने वाले भूजल स्तर को रोक सके। महावीर इन्टरनेशनल हर साल सुरक्षित व संरक्षित स्थानों पर वृक्षारोपण कर स्वच्छ वातावरण निर्माण हेतु सदैव तत्पर रहता है। अपने आस पास रिक्त भूमि या गमलो में पौधे लगाकर शुद्ध पर्यावरण निर्माण में सहायक बनें और अन्य को भी प्रोत्साहित करें।

thar star enterprises new

आप भी हमारे साथ जुड़ कर इस निस्वार्थ सेवा के मंदिर में अपनी सेवाएं प्रदान कर लाभ उठाएँ। अन्त में वीर डॉ. शरत चन्द्र मेहता (प्रधान वैज्ञानिक अश्व अनुसंधान केन्द्र) ने सेठ मोहन लाल ओम नारायण लखाणी ट्रस्ट व ओसवाल श्मशान भूमि, उदासर व अन्य सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। आज के कार्यक्रम में वीर पूर्ण चन्द राखेचा, वीर कल्याण राम सुथार, वीर किरण कुमार मूंदड़ा, वीर धर्म चन्द सेठिया, वीर नन्द किशोर साध, जेठमल बोथरा, विमल कुमार बैद, विपिन मूंदड़ा, हेमंत सावनसुखा, राजकुमार भूतङा, सीताराम बिश्नोई आदि ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर सराहनीय सहयोग दिया।

garden city bikaner