बीकानेर। नोखा रोड स्थित मोहिनी पैलेस में हुई वार्षिक आम सभा में भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर 14 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर आयोजन व नवकार जाप का आयोजन गंगाशहर स्तिथ तेरापंथ भवन में किया जाएगा। क्लब से जुड़े पवन डागा ने बताया कि नवकार जाप सुबह 7 बजे से व रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से आंरभ होगा।

रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह का लक्ष्य 800 यूनिट रखा गया है। सभा में 17 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर सामूहिक एकासन तप का आयोजन तेरापंथ भवन में किया जाएगा। इसके साथ सुबह 7.30 बजे प्रभात फेरी का आयोजन जैन महासभा के तत्त्वावधान में आयोजीत किया जाएगा। उससे पूर्व दिन 16 अप्रैल को शाम 8 बजे प्रार्थना सभा का आयोजन श्री जैन पब्लिक स्कूल प्रांगण में किया जाएगा।

gyan vidhi PG college

जैन युथ क्लब से जुड़े राजीव खजांची ने बताया सभी आयोजनों के लिए बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, उदासर, उदयरामसर में घर घर जाकर प्रचार प्रसार की शुरूआत रविवार से गोगागेट स्थित श्री गोडी पारसनाथ मंदिर से की गई। उसके लिए सभी ने सभा में एक जुट होकर प्रचार प्रसार के लिए समर्थन किया।

क्लब के संरक्षक व श्री साधुमार्गी श्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयचंद लाल डागा, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, सुशील बैद, हंसराज डागा होने वाले भगवान महावीर जन्मकल्याणक के आयोजनों के लिए शुभकामनाये दी। वार्षिक आम सभा में गत वर्ष का लेखा जोखा क्लब के कोषाध्यक्ष मनीष नाहटा ने प्रस्तुत किया। सभा में सभी आयोजनों की जानकारी क्लब के अध्यक्ष पारस डागा ने दी तथा धन्यवाद क्लब के उपाध्यक्ष सत्यन्द्रे बैद ने दिया।