Malchand Tiwari 'Sahbhasha Samman'

Malchand Tiwari 'Sahbhasha Samman'बीकानेर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को गांधी स्मृति सभागार में मालचंद तिवाड़ी को हिन्दी अकादेमी, दिल्ली की ओर से ‘सहभाषा सम्मान’ से अलंकृत किया।  तिवाड़ी को सम्मान स्वरूप शॉल, पुष्प-गुच्छ, प्रशस्ति के साथ एक लाख रुपये की राशि अर्पित की गई। हिन्दी अकादेमी की ओर से शहीद भगत सिंह की स्मृति में आयोजित त्रिदिवसीय साहित्योत्सव के अवसर पर मालचंद तिवाड़ी को राजस्थानी और हिन्दी के बीच सर्जनात्मक संवाद कायम करने के लिए सहभाषा सम्मान प्रदान किया गया। गौरतलब है कि इससे पहले तिवाड़ी साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के राजस्थानी सम्मान, राजकमल सार्जनात्मक गद्य लेखक पुरस्कार, आशारानी लखोटिया पुरस्कार, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादेमी के सर्वोच्च सूर्यमल मीसण शिखर पुरस्कारों समेत अनेक पुरस्कारों से समादृत हो चुके हैं। हाल ही में प्रदाशित तिवाड़ी की डायरी विद्या की कृति ‘बोरूंदा डायरी’ को वर्ष २०१५ की श्रेष्ठ दस पुस्तकों में भी चुना जा चुका है।