बीकानेर। श्राद्धपक्ष के दौरान हर्षोलाब तालाब में चल रहे तर्पण कार्यक्रम के तहत चतुर्दशी (8 अक्टूबर) के अवसर पर शहीदों को तर्पण किया जाएगा। वहीं 9 अक्टूबर को अमावस्या के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
पंडित गोपाल ओझा ने बताया कि पंडित नथमल पुरोहित के सान्निध्य में पूर्णिमा से चल तर्पण कार्यक्रम के तहत 8 अक्टूबर को परम्परागत रूप से शहीदों को तर्पण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अमावस्या को कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: 4 बजे श्री अमरेश्वर महादेव मंदिर के 51 किलो दूध से अभिषेक के साथ होगी। प्रात: 6:30 बजे से हेमादी संकल्प, दशविधि स्नान तथा तर्पण किया जाएगा। प्रात: 10 बजे भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक तथा प्रात: 11 बजे से यज्ञशाला में यज्ञ के साथ पंद्रह दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार को एकादशी का तर्पण किया गया। इसमें शहर के विभिन्न लोगों ने भाग लिया।(PB)