राजस्थान के अलवा अनेक प्रांतों से पहुंच रहे जातरू

जोधपुर। (ओम दैया) समाजिक, समरसता और एकता के प्रतीक लोक देवता बाबा रामदेव जी का प्राकट्य दिवस भादवा सुदी बीज 1 सितंबर को विधिवत पूजा -अर्चना के साथ मनाया जाएगा श्री पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया मेला का शुभारंम शुक्रवार की शाम को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने किया। शनिवार को प्रभात बेला में मंदिर पुजारी अनिल सोलंकी की अगुवाई मे 108 ज्योत से श्रंगार आरती व अभिषेक किया गया। दोपहर 3 बजे मंदिर शिखर पर प्रतिवर्ष की भाँति परम्परा का निर्वह करते हुवे ध्वजारोहण किया जाएगा ।

इस अवसर राजनैतिक, समाजिक और समाजिक संगठनों से जुड़े लोगो को आंमत्रित किया गया है। मेले मे अप्रिय घटनाओ को रोकने के लिए 55 सी.सी.कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। सचिव मफ़तलाल राखेचा ने बताया जातरूओं को सुगम दर्शन के लिए लगभग 250 स्वयं सेवकों को नियुक्त किया गया है। गुरु बालीनाथ मंदिर गुफा को 30 अगस्त से 1सितंबर तक सुरक्षा कारणों को चलते बन्द कर दिया गया है। बतादे मेले मेंं राजस्थान के अलवा गुजरात, मध्यप्रदेश, महारष्ट्र, आदि प्रांतों से आने वाले जातरू पहले बाबारामदेव जी के गुरूजी बालीनाथ जी के मंदिर मे धोख लगाकर रामदेवरा की और प्रस्थान करते है। पैदल जातरू का संध, दुपहिया वाहनों लोडिग़ ऑटो और टेक्टरों से यात्रियों क्रम 24 घंटे जारी है।


सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता इन्तजाम

राजस्थान पुलिस मेल मे समाज कंटको के लिए पुख्ता इन्तजाम किए है। 24 घंटों मे पुलिस तीन पारियों के लिए साढ़े चार सौ अधिकारी व जवान तैनात किए है। शुक्रवार को शाम को मंदिर परिसर मे ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा पर नजऱ रखी गईं। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम)प्रीति चंद्रा ने सुरक्षा के आदेश किए। इसके तहत प्रथम पारी सुबह छह बजे से दोपहर ढाई बजे दूसरी पारी दोपहर दो बजे से रात्रि नौ बजे और तीसरी पारी रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कैलाशदान रतनू को व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध व सतर्कता) लक्ष्मी नारायण शर्मा को सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। इनकी सहायता के लिए एसीपी(प्रतापनगर) विक्रम सिंह वह देवनगर थाना अधिकारी सरोज बेरवा को लगाया गया है! इसके अलावा एक एडीसीपी व एसीपी, 8 पुलिस निरीक्षक, 17 उप निरीक्षक, 8 एएसआई, साढ़े तीन सौ कांस्टबल व हेड कांस्टेबल लगाए गए हैं। महिला यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 45 महिला कॉस्टेबल भी तैनात की गई है।

thar star enterprises new
अप्रिय घटनाओ को रोकने तैराकों किया तैनात बरसात के मौसम को देखते हुए झील, बांध व तालाबों मैं जमा पानी फ्री होने वाले हादसों को रोकने के लिए प्रशासन ने अथक प्रयास किए हैं। पर्चा बावड़ी, उम्मेद सागर बांध, और कायलाना झील पर दो दो तैराक तैनात किए है।

युगल जोड़ी मंदिर में होंगे आयोजन  रायका बाग स्थित युगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में सैनाचार्य अंचलानंद गिरी के सानिध्य में भादवा सुदी बीज से नौ दिवसीय अखंड कीर्तन व खड़ी सप्ताह का आयोजन होगा। रघुवीर सिंह ने बताया पंचदशनाम अखाड़ा वाराणसी अंतरराष्ट्र्रीय महामंत्री इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंग। 1 सितंबर को सुबह 10:30 बजे ध्वजारोहण के बाद महायज्ञ का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम की पूर्णाहुति 9 सितंबर को होगी।
एक शाम बाबा के नाम रावणा चबूतरा मैदान मे
बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से 1 सितंबर को 7:00 बजे से रावण का चबूतरा मैदान में एक शाम बाबा रामदेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन करेगा। संस्था के कार्यकर्ता कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रात दिन एक कर जुटे हुए हैं।
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे व रोडवेज ने की मेला स्पेशल व्यवस्था देशभर से जोधपुर होते हुए रामदेवरा आने -जाने वाले यात्रियों के लिए राजस्थान रोडवेज, निजी बसों के संचालक, और रेलवे ने अपनी सेवाएं मेला स्पेशल के तहत शुरू कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए. जगह-जगह यह सुविधा उपब्ध रहेगी।

garden city bikaner
बाबा के जयकारों के साथ पैदल यात्रियों की रवानगी,अमावस्या की वजह से जगह-जगह सेवा शिविर 30 अगस्त-बीकानेर/ बीकानेर शहर व दूरदराज से बाबा रामदेवरा जाने वाले पदयात्री आज बीकानेर पहुंचे! आज बीकानेर विश्राम के बाद आगे पद यात्री रामदेवरा की ओर प्रस्थान करेंगे ! नाल,गजनेर, शोभासर,कानासर जयपुर रोड ये सभी मार्ग बाबा रामदेवरा जाने वाले यात्रीयों से आज भरे हुए थे! यात्री बाबा के जयकारों के साथ आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे थे! अपनी अपनी श्रद्धा के अनुसार लोगों ने आज खूब सेवा कर पुण्य कमाया! बीकानेर से गजनेर तक सेवा शिविर लगाने वालों में होड़ सी मची रही,हालात यह थे कि सेवा शिविर लगाने की जगह तक लोगों को नहीं मिली! इसी तरह शोभासर बद्रासर के बीच आज चौथे दिन जय गणेश सेवा समिति के शिविर में भी खूब चहल-पहल रही यहां भी भांति-भांति के पकवान पद यात्रियों को प्रसाद रूप में वितरित किए गए! यहां कल अंतिम दिन सेवा शिविर पंजाब की तरफ से आने वाले पद यात्रियों के लिए खुला रहेगा!