श्रीकोलयात मे 14 विशेषज्ञ चिकित्सक देंगें नि:शुल्क परामर्श

श्रीकोलायत। रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के तत्वाधान मे भोज कला प्रन्यास और अदिति पेट्रो एण्ड गैस सर्विसेज के संयुक्त तत्वावधान में पेंटर भोज की स्मृति में रविवार को विशाल निशुल्क बहु संकाय चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। आयोजन संस्था रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा अध्यक्ष पुनित हर्ष ने बताया कि शिविर में डॉ एस पी स्वामी , डॉ राहुल हर्ष , दन्त चिकित्सक डॉ अंबुज गुप्ता , नेत्र विशेषज्ञ डॉ अनंत शर्मा , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ खुशबू जोशी , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव पारीक , फिजियोथेरेपी डॉ अभिषेक गर्ग , होम्योपैथी डॉ त्रिलोक शर्मा , आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ सुधांशु व्यास , नाक कान गला के विशेषज्ञ डॉ प्रशांत उपाध्याय , सर्जरी के डॉ वाम शी , न्यूरो सर्जन डॉ राकेश कुमार सियाग, गुर्दा व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रुचिर एरन , अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ रोचक तातेड़ अपनी निशुल्क चिकित्सकीय सेवाऐं देंगें।

gyan vidhi PG college

शिविर प्रभारी पंकज पारीक ने बताया कि प्रात: नौ बजे से दोपहर एक बजे तक कोलायत के मुख्य बाजार स्थित श्रीराम विश्रामालय में आयोजित होने वाले इस शिविर में ब्लड प्रेशर , शुगर , ईसीजी की नि:शुल्क जांच सेवाऐं मिलेगी वहीं दवाइयां भी दी जाएगी। शिविर के प्रबंधन को लेकर तीनो संस्थाओं के पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दिया। शिविर प्रबंधक को लेकर हुई बैठक में धर्मेश रंगा, देवेन्द्र व्यास, विजय व्यास- अमित कुमार रँगा-रोटेरियन मनोज सोलंकी, आनंद कल्ला , राजेश बावेजा, आनंद आचार्य , पंकज पारीक, शिवेन्द्र दाधीच, अर्पित अग्रवाल, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

शिविर के दौरान श्रीकोलायत के गणमान्य मोहन लाल पुरोहित, जमना देवी मैडम, श्री विटठ्लदा पुरोहित स्मृति प्रन्यास के रमेश पुरोहित, माइन्स एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश चूरा, कोठारी अस्पताल के महाप्रबन्धक दिनेश आचार्य, जितेन्द्र सोलंकि, एडवोकेट धीरज कल्ला शामिल होगें।

arham-english-academy