आईएमआर-एमएमआर व मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण को देंगे प्राथमिकता

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हुए बड़े फेर बदल के चलते डॉ. बी.एल. मीणा फिर से बीकानेर सीएमएचओ बन गए हैं। इससे पहले डॉ. मीणा जुलाई 2018 से मार्च 2019 तक बीकानेर सीएमएचओ पद पर पदस्थापित रहे थे।

डॉ. देवेन्द्र चैधरी को संयुक्त निदेशक, बीकानेर जोन लगाया गया है। वहीं डॉ हरबंस सिंह बराड़ का स्थानांतरण आरसीएचओ श्रीगंगानगर के पद पर किया गया है। डॉ. बी.एल. मीणा ने 27 अगस्त को स्वास्थ्य भवन पहुंचकर कार्य ग्रहण कर लिया। कार्यालय स्टाफ सहित विभिन्न संगठनों द्वारा उन्हें बधाई प्रेषित की गई।

डॉ मीणा ने पारदर्शिता व पुख्ता प्रशासन से जिले के स्वास्थ्य परिदृश्य में अमूल-चूल सुधार की बात कही। मातृ-शिशु मृत्यु दर को नीचे लाना, मौसमी बीमारियों पर कड़ा नियंत्रण, नि:शुल्क दवा व जांच योजना का श्रेष्ठ क्रियान्वयन, एनीमिया व नशा मुक्त राजस्थान अभियान तथा स्वास्थ्य सेवाओं की शहर से लेकर गाँव तक सुलभता व गुणवत्ता डॉ मीणा की प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगी।

garden city bikaner