15_02_2018-pm-modi

नई दिल्ली, एएनआइ। पीएम नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश पहुंच चुके हैं, जहां उन्होंने इटानगर में अपने संबोधन में कहा कि जिस अरुणाचल प्रदेश से प्रकाश फैलता है, वहां से विकास का ऐसा प्रकाश फैलेगा कि पूरा देश देखेगा। वहीं पीएम मोदी ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि इस देश में पैसे की कोई नहीं है, लेकिन बाल्टी में छेद हो तो पानी भरेगा क्या हमारे देश में पहले ऐसे ही चला है। गौरतलब है कि इस मौके पर पीएम मोदी पारंपरिक अंदाज में नजर आए और उनका यह अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। इस मौके पर पीएम मोदी यह भी कहा कि नॉर्थ ईस्ट काउंसिल की बैठक में शामिल होने वाले आखिरी पीएम मोरारजी देसाई थे। इसके बाद किसी भी पीएम को इसके लिए समय नहीं मिला। वे बेहद व्यस्त हो गए, लेकिन मैं आप लोगों की वजह से आया हूं। इसी वजह से मैं नॉर्थ ईस्ट काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचा।

WhatsApp Image 2018-02-09 at 2.50.58 PM
अरुणाचलवासियों को दिए कई सौगात आपको बता दें कि पीएम मोदी इटानगर में दोर्जी खांडू राज्य सभागार का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर लोगों से कहूंगा कि वो यहां आएं और अपनी बैठक करें। इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्य सिविल सचिवालय के भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर दफ्तर का माहौल ठीक रहता है तो उसका कामकाज पर भी असर पड़ता है। एक ही कैंपस में कई सरकारी दफ्तर होने से गांव से आने वाले फरियादियों को सबसे ज्यादा फायदा होता है। पीएम मोदी ने टोमो रिबा स्वास्थ्य एवं आयुर्विज्ञान संस्थान के शैक्षणिक ब्लॉक की आधारशिला भी रखी। वहीं स्वास्थ्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम हर तीन लोकसभा क्षेत्र में एक आधुनिक अस्पताल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

MAX School

पीएम मोदी ने अरुणाचलवासियों को एक और सौगात देते हुए कहा कि नई दिल्ली से नाहरलगुन एक्सप्रेस जो अभी तक सप्ताह में एक दिन चलती थी, उसका नाम अरुणाचल एक्सप्रेस कर इसे सप्ताह में दो दिन कर दिया गया है। अरुणाचल प्रदेश के बाद पीएम मोदी त्रिपुरा रवाना होंगे, जहां दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि त्रिपुरा की सत्ता को हासिल करने के लिए भाजपा ‘मोदी मैजिक’ की रणनीति के तहत काम कर रही है और इस मकसद से ही पीएम मोदी यहां दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा ने त्रिपुरा की माणिक सरकार की अगुवाई वाली वामपंथी सरकार को चुनावी अखाड़े में पटखनी देने के लिए अपना आखिरी दांव चला है। इसी के तहत पीएम त्रिपुरा पहुंचेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अनिल बलूनी ने कहा, ‘एक समय था जब 20-25 लोग ही केवल एकत्र होते थे और पार्टी को उसी में संतुष्ट होना पड़ता था। लेकिन पार्टी अध्यक्ष की ज्यादातर रैलियों में 20,000 से ज्यादा लोगों पहुंचे।’ बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दो दिवसीय त्रिपुरा यात्रा के दौरान बलूनी भी उनके साथ मौजूद थे।

26166368_192760871306475_7470009682964677190_n

पिछले सप्ताह भी पीएम मोदी ने त्रिपुरा का दौरा किया था और अब पीएम की इस चुनावी यात्रा को भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कई सार्वजनिक जनसभाएं और रोड शो किए थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के मुख्य चुनाव प्रचारक हैं। गौरतलब है कि 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए 18 फरवरी को चुनाव होने वाला है। भाजपा 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी ‘इंडीजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा’ (आईपीएफटी) ने 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।