मौत के करीब पहुंचे मरीज को बचाया ‘जीवनरक्षा अस्पताल’ ने

बीकानेर / OmExpress News स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही हमें मौत के मुंह में भी धकेल सकती है। छोटी बीमारी कब भयावह रूप धारण कर ले इसका अनुमान कोई नहीं लगा सकता। यह बात बुधवार को सादुलगंज स्थित जीवन रक्षा अस्पताल में मुंह के कैंसर का सफल इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता ने बताई। Mouth Cancer Treatment

नाक, कान, गला कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. गुप्ता ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मरीज अस्पताल में मुंह के इलाज के लिए आया था, जिसे फोर्थ स्टेज का कैंसर था। सबसे बड़ी बात तो यह कि मरीज को इस गंभीर रोग से ग्रसित होने की जानकारी भी नहीं थी। मरीज के मुंह में निचले व ऊपर वाले जबड़े में, गाल के बाहर व अंदर तथा जीभ के नीचे वाले हिस्से में घाव ने कैंसर का रूप ले लिया था।

कमांडो प्रक्रिया से किया ऑपरेशन – Mouth Cancer Treatment

एक सप्ताह तक मरीज को अस्पताल में भर्ती करके मुंह के कीड़ों को हटाने की दवा दी गई फिर बुधवार को सात घंटे तक लगातार कमांडो प्रक्रिया से ऑपरेशन किया गया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि 21 दिन बाद पुन: दूसरा फ्लेप ऑपरेशन किया जाएगा जिसमें रोग से पूर्णत: मुक्ति मिलेगी। डॉ. नितिन गुप्ता ने बताया कि इस ऑपरेशन से लोगों को यह जान लेना चाहिए कि जर्दा, गुटका तम्बाकू से हुए इस गंभीर रोग ने मरीज के जीवन को मौत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। Mouth Cancer Treatment

जीवन रक्षा अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन चौधरी ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत कैंसर जैसे गंभीर रोग का बड़ा ऑपरेशन भामाशाह के तहत नि:शुल्क किया गया। निजी अस्पताल में सरकारी योजना के तहत नि:शुल्क इलाज के साथ-साथ सही देखरेख व गहनता से हुई जांच से मरीज के परिवारजनों को भी सुकून मिला। डॉ. चौधरी ने बताया कि डॉ. नितिन गुप्ता के साथ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण छींपा, निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ. सविता राठी तथा डॉ. धनपत डागा ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया। Mouth Cancer Treatment