Mukesh Ambani

OmExpress News / New Delhi / रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के 43वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कंपनी के चेयरमैन मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 5जी को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि जियो भारत में 5 जी सर्विस शुरू करेगा। अंबानी ने कहा कि यह तकनीक पूरी तरह से भारत में ही तैयार की गई है। सरकार की ओर से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के साथ ही इसे लागू कर दिया जाएगा। (Reliance Jio 5G Solution)

Nalanda Public School

50 करोड़ मोबाइल कस्टमर जोड़ेगा जियो

उन्‍होंने कहा कि जियो आने वाले तीन सालों में 50 करोड़ मोबाइल कस्टमर जोड़ेगा। फील्ड में इस्तेमाल के लिए अगले साल तक यह तकनीक तैयार की जा सकती है। बता दें आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी वर्चुअल ऑनलाइन AGM के जरिए भारत समेत अमेरिका, यूके, कनाडा, जापान, हांगकांग समेत पूरी दुनिया में फैले 26 लाख शेयरहोल्डर्स को संबोधित कर रहे हैं।

मुकेश अंबानी ने कहा कि गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सेदारी के बदले यह निवेश किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो ने 50 करोड़ ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाई है। इसके अलावा 5 करोड़ दफ्तरों तक भी रिलायंस पहुंचा है। मुकेश अंबानी ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है। बीती 20 सदियों में हमने जो बदलाव नहीं देखे हैं, उससे कहीं ज्यादा चेंज हमें अगले 8 दशकों में देखने को मिलेंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि भारत इन बदलावों में अग्रणी रहे। इस यात्रा में रिलायंस जियो की अहम भूमिका रहेगी।
Basic English School

रिलायंस जियो प्ले स्टोर को भी किया लॉन्च

जनरल मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने रिलायंस जियो प्ले स्टोर को भी लॉन्च किया। यही नहीं इस दौरान जियो ग्लास भी लॉन्च किया गया। इस ग्लास को एक केबल के जरिए पहना जा सकता है, जो फोन से जुड़ी होगी। इसके अलावा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने रिलायंस के रिटेल प्लेटफॉर्म जियो मार्ट के फ्यूचर प्लान के बारे में जानकारी दी।