बाड़मेर। मुमुक्षु मनोज श्रीश्रीमाल की भगवती दीक्षा के निमित पांच दिवसीय ऐतिहासिक एवं भव्य दीक्षा महोत्सव में पावन सानिध्य को लेकर श्री गौतम गुण विहार तीर्थ पाली के प्रेरक प.पू. मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. आदि ठाणा का बाड़मेर नगर में मंगल प्रवेश 14 अप्रैल रविवार को होगा । प्रचार संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि श्री गौतम गुण विहार तीर्थ पाली के प्रेरक प.पू. मुनिराज कमलप्रभसागर म.सा. आदि ठाणा का बाड़मेर की धर्मधरा पर मंगल प्रवेश का स्वागत सोमैया रविवार को प्रात: 8.00 बजे स्टेशन रोड़ स्थित जैन भोजनशाला से गाजे-बाजे, ढ़ोल-ढ़माकों के साथ प्रारम्भ होगा जो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ साधना भवन पहुंचेगा । जहां धर्मसभा का आयोजन होगा ।
arham-english-academy

गच्छाधिपति का बाड़मेर नगर प्रवेश 16 अप्रैल को
थार नगरी बाड़मेर में 42 साल बाद अचलगच्छाधिपति प.पू. आचार्य भगवन्त तपस्वी रत्न गुणोदयसागर सूरिश्वर म.सा. का भव्य व ऐतिहासिक मंगल प्रवेश होगा । इस कड़ी में तीस से अधिक साधु-साध्वी भगवन्तों का भी मंगल प्रवेश होगा । जहां जैन समाज में 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पांच दिवसीय भव्य एवं ऐतिहासिक दीक्षा महोत्सव का मंगलकारी अनुष्ठान आयोजित होगा । जिसमें बाड़मेर की धर्म-धरा के अनमोल रत्न मुमुक्षु मनोज श्रीश्रीमाल गुरूदेव तपस्वी रत्न प.पू. गच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त गुणोदयसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त कलाप्रभसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त वीरभद्रसागर सूरिश्वर म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में भगवती दीक्षा लेंगें ।

महोत्सव समिति के संयोजक बाबुलाल श्रीश्रीमाल ने बताया कि पांच दिवसीय मंगलकारी दीक्षा महोत्सव में बाड़मेर की धर्मधरा के लाल सुशिष्य मुमुक्षु मनोज श्रीश्रीमाल अचलगच्छ जैन संघ में दीक्षा में पावन निश्रा को लेकर अचलगच्छाधिपति तपस्वी रत्न, तप शिरोमणि आचार्य भगवन्त गुरुदेव गुणोदयसागर सूरीश्वर महाराज साहेब, आचार्य भगवन्त कलाप्रभसागर सूरिश्वर म.सा., आचार्य भगवन्त वीरभद्रसागर सूरिश्वर म.सा. आदि ठाणा का बाड़मेर नगर में मंगल प्रवेश स्वागत सौमैया 16 अप्रैल मंगलवार को न्यूज क्लब रिसोर्ट चैहटन रोड़ से गाजे-बाजे व ढ़ोल-ढ़माके तथा चतुर्विघ संघ उपस्थिति में हर्ष व उल्लास के साथ सम्पन्न होगा । गचछाधिपति का स्वागत सोमैया न्यूज क्लब रिसोर्ट चैहटन रोड़ से प्रारम्भ होकर चैहटन चैहटन चैराहा, चैहटन रोड़ रेल्वे क्रॉसिंग, महाबार रोड़, करमूजी की गली, दरियागंज, साधना भवन, पीपली चैक, जवाहर चैक, प्रतापजी की प्रोल से होते हुए गोलेच्छा-डूंगरवाल ग्राउण्ड पहुंचेगा जहां विशाल धर्मसभा का आयोजन होगा ।

cambridge1