29-nov-nalanda

बीकानेर। केरल के अल्लेपी शहर में 4 से 9 दिसम्बर को होने वाली एशियन क्लासिक पावर लिफ्ंिटग चैम्पियनशिप 2017 के लिए भारतीय टीम में सात खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। जिसमें नालन्दा पब्लिक सी. सै. स्कूल बीकानेर के 11वीं के छात्र जयशंकर ओझा का 120 किलो में अधिक भाग वर्ग चयन हुआ है। जयशंकर ओझा का केरल रवाना होने से पूर्व उसका शाला परिसर में अभिनन्दन किया गया।

अभिनन्दन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाला प्रबन्ध निदेशक लक्ष्मीनारायण रंगा ने छात्र को माला पहनाकर उसे सफलता के लिए शुभाशीष दी व अन्य छात्रों को खेलों से अनुशासन सीखने व जीवन जीने की कला व दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। प्राचार्य राजेश रंगा ने छात्र की उपलब्धि की सराहना करते हुए कामना की कि वह इस प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक लेकर आए। प्राचार्य राजेश रंगा ने प्रशिक्षक नागेश चौहान का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वेटलिफ्टर बद्री पुरोहित, करूणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य, उमेश सिंह चौहान, भवानी सिंह, अशोक शर्मा, अविनाश व्यास, देवीदान चारण, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।