प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये 15 अगस्त, देश की आजादी के 70वें साल का महत्वपूर्ण पड़ाव है और 15 अगस्त के पूर्व ये सत्र हो रहा है और इसलिए आजादी के लिए जीवन न्यौछावर करने वाले सभी महापुरुषों का स्मरण करते हुए बहुत उत्तम स्तर की चर्चा हो, बहुत उत्तम निर्णय हो, इसके लिए सब कंधे से कंधा मिलाकर काम करें।
पीएम ने कहा कि सभी दल मिलकर देश के निर्माण के लिए काम करें। उन्होंने ये भी कहा कि सभी दलों का मूड मिलकर काम करने का है। मोदी ने कहा, “मेरा सभी राजनीतिक दलों में विश्वास है। मैंने उनसे बात की और यह स्पष्ट है कि सभी दल अच्छे फैसले लेने के मूड में हैं।”
सांसदों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
पीएम ने GST के लिए की है अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले, रविवार को लंबे समय से लंबित वस्तु एवं सेवाकर विधेयक (जीएसटी) पर विपक्ष के समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है कि किस सरकार को इसका श्रेय मिलेगा। कांग्रेस ने अभी इस पर कोई आश्वासन नहीं दिया है। उसका कहना है कि वह विधेयकों का समर्थन उसका गुण-दोष परख कर करेगी।

विपक्ष इन मुद्दों पर गरजेगा
विपक्ष की ओर से भाजपा पर गैर राजग दलों के शासन वाले राज्यों की सरकारों को अस्थिर करने का आरोप लगाया जा रहा है। अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश से कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दल काफी उत्साहित हैं।

विपक्ष का कहना है कि वे कश्मीर के घटनाक्रम, देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की स्थिति, एनएसजी में भारत की उम्मीदवारी का असफल प्रयास जैसे मुद्दों को सदन में उठायेंगे।