जयपुर प्रदेश चैयरमेन पवन जैन की अध्यक्षता में सेक्टर 9, मानसरोवर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने अपना 6 वा स्थापना दिवस मनाया। जिसमे आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा, महिला प्रकोष्ट की अध्यक्षया पूनम अंकुर छाबड़ा, बॉलीवुड से म्यूजिक डायरेक्टर निराला जी , राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र मिश्रा और अथिति बाबूलाल नगर एव भारत से अन्य राज्यो के अध्यक्ष भी पहुँचे।

समारोह में पूरे भारत से चुनिंदा समाज सेवियों को साफा शाल ओढ़ाकर और सम्मान चिह्न भेट कर उनका सम्मान किया गया। साथ ही प्रदेश भर से भी चुने गए समाज सेवियों एव पत्रकारों का सम्मान किया गया समारोह में आयोग परिवार द्वारा लगभग 300 से अधिक लोगो का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुचे और इसमें लोगो को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी और आयोग परिवार किस तरह से इसमें लोगो की मदद कर करता है इसकी जानकारी दी साथ ही कार्यक्रम के दौरान लोगो को आयोग से जुडऩे के लिए फार्म भी भरवाए गए जिसमे लगभग 700 लोगो ने सदस्यता भी ली।

इसी प्रोग्राम के दौरान आयोग परिवार ने शराब बंदी के लिए जस्टिस फॉर छाबड़ा संगठन की अध्यक्षया पूनम अंकुर छाबड़ा के प्रयासों की सहराना की और पूनम अंकुर छाबड़ा जी को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात भी कही। प्रोग्राम के समापन पर आयोग परिवार ने पूरे देश एव प्रदेश से आये लोगो के साथ रात्रि भोज का भी कार्यक्रम रखा।