बीकानेर। स्थानीय नथूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ सिद्धपीठ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी श्री आदित्यनाथ एक दिवसीय निजी यात्रा पर दोपहर में हवाई मार्ग से पहुंचेंगे। वे यहां मठ के शिवालय परिसर में योगी श्री मत्स्येन्द्रनाथजी व गुरु श्री गोरक्षनाथजी की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे। मठ के मठाधीश्वर योगी श्री शिवसत्यनाथजी के सानिध्य में होने वाले इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी पत्रकार राजीव जोशी ने बताया कि इस मौके पर योगी महासभा के महामंत्री नाथ दलिया हरिद्वार के योगी श्री चेताईनाथजी महाराज व योगी महासभा के उपाध्यक्ष तथा अस्थल बोहर स्थित मस्तनाथजी आश्रम के महंत योगी श्रीबालकनाथ जी महाराज भी बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।

जोशी ने बताया कि करीब ३:०० बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिमाओं के अनावरण के बाद योगीत्रय का उद्बोधन होगा। तत्पश्चात मठ के संत योगी श्री प्रहलादनाथजी विज्ञानी की आध्यात्मिक पुस्तकों के १८ वें संस्करण ‘संपूर्ण हृदय स्तोत्र’ का लोकार्पण किया जाएगा। इससे पूर्व मठ के धार्मिक आयोजनों की छह दिवसीय श्रृंखला में शुक्रवार विभिन्न तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रतिष्ठापित प्रतिमाओं के समक्ष दिन में विभिन्न मंत्रों का जाप हुआ तथा शाम को सामूहिक रुप से संगीतमय सुंदरकांड पाठ की चौपाइयां योगी प्रहलादनाथ जी ‘विज्ञानी’ की निश्रा में मठ परिसर में गूंजी।(PB)