नितीश बने चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री
नितीश बने चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री
नितीश बने चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री

पटना। बिहार के सियासत में पिछले कई दिनों से उठा तूफान अब समाप्त हो गया है। रविवार की शाम नीतीश कुमार ने पटना के राजभवन में बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में सपथ ली। नीतीश कुमार चैथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं।

राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान उनके शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के अलावा महागठबंधन के सभी शीर्ष नेता वहां मौजूद थे। राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित समारोह में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी नीतीश को शपथ दिलाई. शपथ समारोह में कई राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए।

शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश के साथ 20 अन्य मंत्रियों ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इनमें से 20 ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने मांझी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था और 2 ऐसे मंत्री हैं जिन्हें मांझी ने निष्कासित कर दिया था। मुख्यमंत्री पद को लेकर नीतीश कुमार से आर-पार की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व सीमए जीतन राम मांझी भी शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने राजभवन पहुंचे। आपको बता दें कि नीतीश ने चैथी बार बिहार की कमान संभाली है।

शपथ ग्रहण समारोह में मुलायम सिंह यादव और लालू यादव, अभय चैटाला, बाबू लाल मरांडी और एचडी देवेगौड़ा भी मौजूद रहे. यूपी के सीएम अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और असम के सीएम तरुण गोगोई ने भी शपथ ग्रहण समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।