नोखा के मुद्राविद्ध एवं इतिहासकार डॉ. ओमप्रकाश गट्‌टाणी को मिला विश्व वागेश्वरी सम्मान 

बीकानेर । विश्व हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा पुणे में आयोजित विश्व वागेश्वरी सम्मान नोखा के मुद्राविद्ध एवं इतिहासकार डॉ ओमप्रकाश गट्‌टाणी को दिया गया। परिषद के आशीष कंधवे ने बताया कि संत शिरोमणी श्रीश्री रविशंकर के सानिध्य में आयोजित समारोह के मुख्यअतिथि पूर्व राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील थी। विशिष्ठ अतिथि महाराष्ट्र सरकार के संसदीय कार्यमंत्री गिरिश बापटे व पुना की मेयर मुक्ता तिलक थी। समारोह में परिषद के कुलाधिपति हुकमचंद गणेशिय ने परिषद द्वारा दिये जाने वाले इस सम्मान की विस्तार से जानकारी दी। परिषद के संस्थापक आशीष कंधवे ने परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। गट्‌टाणी को यह सम्मान असम में मारवाड़ियों के इतिहास के संरक्षण एवं संवर्द्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने एवं मुद्रा संग्रहित कर जोराहट व नोखा में मुजियम बनाकर आमजन को मुद्रा के द्वारा इतिहास की जानकारी उपलब्ध करवाने पर दिया गया।